Homeग्वालियर अंचलहिंदू महासभा की कल्याणकारी पहल : कोरोना में जान गवाने वालों की...

हिंदू महासभा की कल्याणकारी पहल : कोरोना में जान गवाने वालों की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा 23 को

23 को 150 अस्थि कलशों की मोक्ष यात्रा होगी रवाना,हिन्दू महासभा 24 को सोरो गंगा जी में अस्थियों का विर्सजन करेगी ,गरुण पुराण, श्रीमद्भागवत गीता पाठ हिन्दू महासभा भवन में चौथा दिवस सम्पन्न

ग्वालियर 20 मई /अखिल भारत हिंदू महासभा ने कोरोना में ग्वालियर में जान गवाने वालो की अस्थितियों का विसर्जन नहीं हो सका है, जिनके परिजन अस्थियां विसर्जन करने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसी मृत आत्माओं की अस्थियों का निःशुल्क विसर्जन हिन्दू महासभा की कोर कमेटी की पूर्व घोषणानुसार सौरों गंगा जी में किया जायेगा ।
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.जयवीर भारद्वाज ने कहा कि 23 मई को सुबह दस बजे लक्ष्मीगज मुक्ति धाम से लगभग 150 अस्थि कलशों को लेकर निकलने वाली मोक्ष यात्रा में (चलित -श्रद्धांजलि के लिए )सभी सांसद,विधायको ,मन्त्री,सभी दलों के ज़िला अध्यक्षों ,ज़िला प्रशासन,निगम प्रशासन को आमंत्रित किया गया है ।
विसर्जन के लिए दो वाहनों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए चार कार्यकर्ताओं की टीम हिन्दू महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जोशी संभागीय महामंत्री मनोज जाटव,संभागीय संगठन मंत्री मुकेश बघेल ,युवक हिन्दू महासभा के सह संयोजक आनन्द माहोर के नेतृत्व में मोक्ष यात्रा लक्ष्मीगज से बहोडापुर होते हुए सीधे सोरो पहुँचेगी ।
हिन्दू महासभा द्वारा दिनांक सोमवार 24 मई को सोरो गंगा जी तट पर यहां पर 5 ब्राह्मणों को जरिए विधि-विधान ,पिण्ड दान कर अस्थि विसर्जन किया जाएगा। इसके साथ ही ब्राह्मणों को भोज कराने की बजाए खाद्य सामग्री दी जाएगी जिससे वह अपनी इच्छानुसार भोजन करें और कोरोना संक्रमण का खतरा भी न रहे।

हिंदू महासभा भवन ,दौलतगंज स्थित कार्यालय में गरुड़ पुराण एवं श्रीमद्भागवत गीता पाठ के चौथे दिन प्रदेश संगठन मंत्री लालजी शर्मा एवं ज़िला अध्यक्ष हरीदास अगवाल ने आज भगवान श्रीराम चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ कराया है ।जिसमें मुख्य आचार्य गिरिराज गुरु, के मुखारविंद से वाचन हो रहा है ।इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 5 लोग शामिल हो रहे हैं। गरुड़ पुराण, श्रीमद्भागवत गीता का पाठ का आज चौथा दिन है ।दोपहर ठीक दो बजे से यह 25 मई तक चलेगा। 26 मई को मृतात्माओं की आत्मशांति के लिए विष्णु सहस्राब्दी पाठ तथा हवन,गंगा पूजन किया जाएगा। संचालन ज़िला महामंत्री मोहन सिंह बघेले कर रहे हैं ।

डॉ. भारद्वाज के अनुसार इसके लिए किसी भी व्यक्ति से आर्थिक सहयोग नहीं लिया जा रहा है। सारा खर्च डॉ जयवीर भारदाज और डॉ. जाजू चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा ।व्यवस्था सहयोगी नगर निगम ग्वालियर है ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments