Homeग्वालियर अंचलहिन्दू महासभा निकालेगी शहीद भगत सिंह यात्रा

हिन्दू महासभा निकालेगी शहीद भगत सिंह यात्रा

हिन्दू महासभा सम्मेलन का उद्घाटन भारद्वाज करेंगे ,ज़िलाध्यक्ष की होगी घोषणा,भारतमाता के सपूत 7 लाख 32 हज़ार बलिदानियो की होगी महाआरती,हिन्दू समाज का समरसता सामूहिक भोज  भी होगा,

ग्वालियर 27 सितंबर ।हिन्दू महासभा ज़िला ग्वालियर दारा  मंगलवार दिनांक 28 सितंबर को दोपहर ठीक एक बजे शहीद भगत सिंह  की 114 वी जयंती पर हिंदूमहासभा भवन दौलतगज लश्कर ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाद्वारा किया जाएगा सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश प्रवक्ता,ज़िलाध्यक्ष हरीदास अगवाल  करेंगे ।

मुख्य वक्ता हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश नारायण शर्मा  होंगे ।संचालन हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सैन करेंगे ।सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर वक्ता रामबाबू सैन,विनोद जोशी,लालजी शर्मा,लोकेश शर्मा,पवन गुप्ता,लक्ष्मण बघेल,मनोज जाटव,मुकेश बघेल ,रामकिशन राठौर, किशोर माहोर, संतोष प्रजापति,आनन्द माहोर,आरती सूर्यवंशी,ऊषा बघेले,अर्चना चौहान सम्बोधित करेंगे ।
मुख्य अतिथि डॉ जयवीर भारद्वाज  द्वारा हिन्दू महासभा ग्वालियर के ज़िला अध्यक्ष की नियुक्ति की घोषणा भी की जायेगी ।
भारत माता  के चित्र के समक्ष देश की शहीद भगत सिंह,वीर सावरकर,झाँसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई,वीरांगना झलकारी बाई,नेताजी सुभाष चंद बोस,बाल गगाधर तिलक,शहीद चंद्रशेखर आज़ाद,शहीद हेमू कालानी ,शहीद मदनलाल ढीगरा,शहीद अमरचद बाठिया सहित 7 लाख 32 हज़ार बलिदानियो का स्मरण करते हुए पूजन के साथ“ महाआरती “की जायेगी ।सम्मेलन के दौरान शहीद भगत सिंह यात्रा दौलतगज से प्रारंभ होकर सभी  मुख्य बाजारो से निकालकर शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगासमाज का हिन्दू महासभा भवन में समरसता सामूहिक भोज होगा ।उपरोक्त जानकारी ज़िला महामंत्री मोहन सिंह बघेले ने दी ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments