नई दिल्ली /सरकार ने एल्कोहॉल आधारित हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी।कोरोना महामारी की वजह से देश में हैंड सैनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गई है। देश में हैंड सैनिटाइजर की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।
DGFT के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एल्कोहॉल वाले हैंड सैनिटाइजर का निर्यात प्रतिबंधित कर दिया गया है। सैनिटाइजर कीटाणुनाशक के रूप में काम करता है। इससे संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलती है।
सरकार ने साफ किया है कि नॉन-एल्कोहॉल वाले सैनिटाइजर का निर्यात किया जा सकता है। हाल ही में यूएस फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर और सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (CDC) ने कहा कि केवल एल्कोहॉल आधारित हैंड सैनिटाइजर कोरोना वायरस को मार पाने में सक्षम है। ग्राहकों को सलाह दी गई है कि उसी सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें जिसमें कम से कम 60 पर्सेंट एल्कोहॉल हो।