Homeखेलहॉकी लीजेंड पीआर श्रीजेश का केरल सरकार ने किया 'अपमान', प्लेयर को...

हॉकी लीजेंड पीआर श्रीजेश का केरल सरकार ने किया ‘अपमान’, प्लेयर को सूचना दिए बिना इवेंट कैंसिल!

इंडियन हॉकी के लीजेंड और पूर्व कप्तान पीआर श्रीजेश  को लेकर केरल सरकार  की फजीहत हो रही है. केरल सरकार पर पीआर श्रीजेश का ‘अपमान’ करने का आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल की पिनराई विजयन  सरकार की तरफ से श्रीजेश का सम्मान समारोह कैंसिल  कर दिया गया. वो भी एक बार नहीं बल्कि दो बार. इस कार्यक्रम में शिरकत करने पूर्व गोलकीपर परिवार समेत अपने घर कन्नूर से लगभग 485 किलोमीटर दूर राजधानी तिरुअनंतपुरम पहुंचे थे. इसको लेकर विपक्षी पार्टियों की तरफ से केरल सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.

Mathrubhumi.com में छपी खबर के मुताबिक केरल सरकार की तरफ से सम्मान समारोह पहले 24 अगस्त को रखा गया था. जिसे बाद में आगे बढ़ाकर 26 अगस्त कर दिया गया. सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए परिवार समेत  तिरुअनंतपुरम पहुंच गए थे. जिसके बाद उन्हें पता चला कि ये समारोह कैंसिल हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने 24 अगस्त 2024 की रात को ही कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला किया था, लेकिन उन्होंने श्रीजेश को इस बारे में सूचित नहीं किया. ऐसे में ओलंपियन ने अपने परिवार के साथ घर लौटने का फैसला किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments