सम्पादकीय
एक तरफ लॉक डाउन 3 का अंतिम दिन और दूसरी ओर ग्वालियर ज़िले में बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने सबकी धड़कने तेज कर दी हैं। ग्वालियर शहर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित डबरा ने तो रातों की नींद उड़ाकर रख दी है। शनिवार की शाम ग्वालियर कलेक्टर के वी सिंह जब कोरोना बुलेटिन प्रस्तुत कर रहे थे तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा की डबरा निवासी अपने घरों पर ही रहें। अर्थ साफ है की यह इलाका कोरोना हॉट स्पॉट बन चुका है । यह इस कारण भी चिंता का विषय है की डबरा ऐसी जगह पर स्थित है जहां सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर का मुख्यालय है। हालांकि की कोरोना हॉट स्पॉट को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह हाई अलर्ट पर आ चुका है बावजूद इसके इस समय सबसे बड़ी जिम्मेदारी हमारी और आपकी है। यह सच है की वर्तमान में कोरोना संकट से पूरी दुनिया प्रभावित है और लाखों लोग इसकी चपेट में हैं। लेकिन इसी दुनिया में तमाम मुल्क जिसमें हमारा भारत भी शामिल है ,द्वारा अपनी सजगता कठोर अनुशासन तथा अपने मूल भारतीय रहन सहन के सहारे करौना संक्रमण को फैलने से काफी हद तक रोका है। आज समय आ गया है की ग्वालियर जिले खासकर डबरा निवासी अपने कड़े आत्मानुशासन का परिचय दें ताकि इस इलाके में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना को यहीं रोका जा सके।
निसन्देह आज पूरे देश की तरह ग्वालियर और डबरा वासियों को इस बात का बेसब्री से इंतजार होगा की कल लॉक डाउन 3 का अंतिम दिन है और 18 मई से पूर्व की तरह बाजार व अन्य स्थान खुल जाएंगे। लेकिन कई बार ऐसी परिस्थिति बन जाती हैं जब हम जैसा सोचते हैं वैसा नहीं हो पाता। जिस समय हम यह सम्पादकीय लिख रहे हैं हमें भी नहीं पता की लॉक डाउन 4 में ग्वालियर जिले व डबरा को लेकर क्या निर्णय लिया जाने वाला है। लेकिन आज ग्वालियर जिले में जिस प्रकार से डबरा कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है उसे देखते हुए यहां निवासरत सभी नागरिकों की यह जिम्मेदारी बन जाती है की वे खुद आगे आकर आवाज लगाएं की हम कोरोना को हराएंगे और इसके लिए पुलिस प्रशासन जो भी निर्णय लेगा उसका पूर्ण सगयोग करेंगे।
इसके साथ ही कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें डबरा वासियों को नहीं भूलना चाहिए। सबसे अहम बात यह है की अपने घरों पर ही रहेंगे,बाहर नहीं घूमेंगे,चेहरे पर मास्क लगाएंगे,मुंह पर हाथ नहीं लगाएंगे,हाथों को साबुन से तीस सेकेंड तक धोएंगे,परस्पर दूरी अर्थात सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करंगे यदि इन बातों का ध्यान रखा जाएगा तो जल्द ही कोरोना हारेगा और डबरा जीतेगा।