Homeप्रमुख खबरेंहोम डिलीवरी सिस्टम फेल होने के बाद मध्यप्रदेश में किराना दुकानें खोलने...

होम डिलीवरी सिस्टम फेल होने के बाद मध्यप्रदेश में किराना दुकानें खोलने का निर्णय

भोपाल। मध्य प्रदेश में लॉक डाउन की तत्काल बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि सभी लोगों को उनके घर पर जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जाएगा परंतु ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी का सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया। सूत्रों के मुताबिक फाइनली आज सोमवार दिनांक 13 अप्रैल 2020 मध्य प्रदेश में सभी किराना दुकान खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इनकी निगरानी व इनके खोले जाने की चक्रीय व्यवस्था का क्रम स्थानीय प्रशासन तय करेगा।

लॉकडाउन के चलते 19 दिन से परेशान प्रदेश की जनता के लिए सोमवार को राहत की खबर है। सरकार ने आज से सभी किराना की दुकान खोले जाने के निर्देश दिए हैं। इससे लोग नियमानुसार जरूरत का सामान ले सकेंगे। सरकार को ये निर्णय इसलिए लेना पड़ा क्योंकि जो भी व्यवस्था बनाई जा रही थी वो कारगर साबित नहीं हुई और लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रशासन ने जनता से आग्रह किया है कि अगर कोई भी दुकानदार ज्यादा कीमत पर सामान बेचता है तो उसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर करें। शिकायत सही पाए जाने पर दुकानदार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments