Homeदेशहोलिका दहन कब ? यहां जानिए किस दिन उत्तम रहेगा होली जलाना

होलिका दहन कब ? यहां जानिए किस दिन उत्तम रहेगा होली जलाना

होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा को भद्रा रहित प्रदोष काल मुहूर्त में करने का विधान है. लेकिन जब भद्रा लगी होती है तो होलिका दहन नहीं करते हैं. इस साल होलिका दहन की सही तारीख क्या है? होलिका दहन रविवार को है या फिर सोमवार को? होलिका दहन को लेकर लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है. दरअसल हिंदू पर्व और त्योहार उदयातिथि के आधार पर मनाए जाते हैं, लेकिन यह नियम सभी पर समान रूप से लागू नहीं होता है. कई बार उचित तिथि में मुहूर्त के आधार पर व्रत और त्योहार की तारीख का निर्धारण होता है।

जानते हैं कि होलिका दहन किस दिन है?

होलिका दहन 2024 रविवार या सोमवार को?,

होलिका दहन के लिए आवश्यक फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च रविवार को दिन में 09:23 बजे के बाद से लग रही है और 25 मार्च सोमवार को दिन में 11:31 बजे तक रहेगी. उदयातिथि के आधार पर फाल्गुन पूर्णिमा 25 मार्च को होगी, लेकिन उस दिन फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 09:23 बजे के बाद खत्म हो जाएगी, ऐसे में होलिका दहन रविवार 24 मार्च को करना ही उत्तम होगा.

होलिका दहन 2024 मुहूर्त

24 मार्च रविवार को रात में 10:28 बजे भद्रा खत्म हो जा रही है, उसके बाद आप होलिका दहन कर सकते हैं. ऐसे में होलिका दहन का मुहूर्त रात 10:28 पीएम के बाद से है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments