Homeदेशफेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर बच्चों को न्यूड तस्वीरें भेजने पर लगेगी...

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर बच्चों को न्यूड तस्वीरें भेजने पर लगेगी रोक

सोशल मीडिया साइट फेसबुक की मालिक कंपनी मेटा ने कहा है कि वो जल्द ही ऐसा सेफ्टी टूल लाने जा रही है जो बच्चों को न्यूड तस्वीरें हासिल करने या भेजने से रोक देगा. इनक्रिप्टेड चैट में भी ऐसा नहीं हो सकेगा.

ये टूल वैकल्पिक हो सकता है और ये इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वयस्कों के लिए भी उपलब्ध हो सकता है. मेटा ने इनक्रिप्ट मैसेंजर को डिफॉल्ट में डाल दिया था. इसके बाद सरकार और पुलिस से उसे काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

उनका कहना था कि इनक्रिप्शन की वजह से कंपनी बच्चों से दुर्व्यवहार के मामलों का पता नहीं कर पाएगी.

मेटा के मुताबिक़ कंपनी का ये फीचर महिलाओं और 13 साल से कम उम्र के बच्चों को यौन दुर्व्यवहार से बचाने के लिए लाया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments