Homeदेश101 परिवारों की सनातन धर्म में घर वापसी 

101 परिवारों की सनातन धर्म में घर वापसी 

छत्तीसगढ़ में कन्वर्जन एक बड़ी समस्या रहा है। इसमें भी सबसे ज्यादा ईसाई कन्वर्जन  है, जिसकी न्यूज आए दिन मीडिया की सुर्खियों में रहती है। लेकिन जिन लोगों को धोखे में फांसकर कन्वर्जन कराया गया, ऐसे कई लोग वापस अपनी जड़ सनातन धर्म  में लौटने की कोशिशों में लगे हुए हैं। इसी क्रम में रविवार (24 दिसंबर, 2023) को कोरबा के कटघोरा में 101 परिवारों की घर वापसी  सनातन धर्म में होगी।

इस बात की जानकारी सनातन धर्म के लिए काम करने वाले एक हिन्दू संगठन ने दी है। यह संगठन मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सनातन धर्म के प्रचार प्रसार और बहला फुसलाकर दूसरे पंथों में ले जाए गए लोगों की वापस से सनातन हिन्दू धर्म में घर वापसी के लिए काम करता है। हिन्दू संगठन ने कोरबा जिले के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करके इसकी जानकारी दी। संगठन के अखिल भारतीय अध्यक्ष ने कहा कि लोगों की सनातन धर्म में घर वापसी की तैयारी की जा चुकी है। रविवार को वैदिक विधियों से पूजा-हवन करने के बाद सभी का पैर धोकर उन्हें वापस हिन्दू धर्म में लाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments