ग्वालियर 26 मई।हिन्दूमहासभा की पहल पर 108 अस्थि कलशों का विर्सजन के बाद आज बुधवार को हिन्दू महासभा भवन, दौलतगज लश्कर पर पंडित गिरिराज शरण गुरु जी, पंडित हरीशचंद्र केशव शास्त्री के आचार्यत्व में विष्णु शांति पाठ,हवन,आदि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिन्दू महासभा ग्वालियर द्वारा सोरों जी में 108 अस्थियों के विर्सजन के बाद में लायी गंगा जी का पूजन भी किया गया ।आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ ।चलित श्रद्धांजलि दोपहर ठीक दो बजे से साढ़े तीन बजे तक सम्पन्न हुई ।जिसमें ग्वालियर में कोरोना महामारी से 1500 से अधिक नागरिकों ने जान गवाने वालो को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनिट का मौन रखा ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि परमार्थ कार्यों को हिन्दू महासभा जारी रखेंगे ।यदि किसी को अंतिम संस्कार में कोई भी परेशानी हो तो उसका समाधान हिन्दू महासभा करेगी ।
अंत में 108 भूखो को गोपाल मंदिर पर सम्मान के साथ भोजन करा कर दक्षिणा भी दी गई। इस अवसर पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारदाज,प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जोशी, प्रदेश संगठन मंत्री लालजी शर्मा, संभागीय महामंत्री मनोज जाटव, संभागीय संगठन मंत्री मुकेश बघेल, ज़िला अध्यक्ष हरीदास अगवाल, ज़िला महामंत्री मोहन सिंह बघेले,भरोसीलाल झा,लोकेश शर्मा,युवक हिन्दू महासभा के सह संयोजक आनन्द माहोर आदि उपस्थित थे।