भाजपा के सभी शक्ति केंद्रों की कार्यशाला आयोजित
ग्वालियर /भाजपा के संगठन पर्व एवं संगठनात्मक चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी, संगठन चुनाव सहप्रभारी श्री राकेश माहौर, श्री राजू सेंगर एवं निर्वाचन सहयोगियों एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्वालियर महानगर के सभी 181 शक्ति केंद्रों की कार्यशाला 12, 13, व 14 नवंबर को संपन्न हुई।
इस अवसर पर भाजपा वक्ताओं ने कार्यशालाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा संगठन का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, कार्यकर्ता सीखने पर ध्यान दें। हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि अपने-अपने शक्ति केंद्र व वार्डों के बूथों पर जो सदस्य बनें उन्हीं के बीच में सभी बूथों का गठन हो सके।
उन्होंने कहा कि बूथ समितियों का गठन पार्टी संगठन तथा पार्टी की गतिविधि और चुनाव अभियान को हमेशा मजबूत आधार देने वाली समिति है, इसलिए बूथ समिति के गठन के लिए जिले के वरिष्ठ नेताओं को शक्ति केंद्र संगठन पर्व सहयोगी के रूप में संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई बूथ समिति के गठन हेतु भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 से 20 नवंबर के बीच बूथ समितियों का गठन किया जाएगा। जिसमें सक्रिय कार्यकर्ता को चिन्हित कर बूथ समितियों में दायित्व दिया जाएगा। जिले की विभिन्न बूथ समितियों का गठन सर्वसम्मतिअथवा चुनाव द्वारा किया जाएगा, साथ ही बूथ समिति के 11 सदस्यों के चयन के पश्चात् बूथ की मतदाता सूची के पन्ना प्रमुखों का भी चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बूथ अध्यक्ष के साथ 11 लोगों की समिति गठित की जाएगी जिसमें तीन महिला कार्यकर्ता होना अनिवार्य रहेगा। प्रत्येक बूथ पर 50 प्राथमिक सदस्यों के सूची के साथ उनका होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि बूथ अध्यक्ष का चुनाव सौहार्द पूर्ण वातावरण में हो इसका विशेष ध्यान रखना है, जो भी बूथ अध्यक्ष बने वो सक्रिय सदस्य हो तो और भी अच्छा होगा।
शक्ति केंद्रों की कार्यशालाओं में मंडल सहयोगी एवं जिला महामंत्री श्री विनोद शर्मा, श्री विनय जैन, श्री राजू पलैया, श्रीमती समीक्षा गुप्ता, श्री लालजी जादौन, श्री धर्मेंद्र राणा, श्री मधुसूदन भदौरिया, श्री ओमप्रकाश शेखावत, श्री धर्मेंद्र कुशवाह, श्री धर्मेंद्र तोमर, श्री पारस जैन, श्री रामप्रकाश परमार, श्री अरूण कुलश्रेष्ठ, श्री रामेश्वर भदौरिया, मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र श्रीवास्तव, श्री अमित बंसल, श्री चेतन मंडलोई, श्री मनोज मुटाटकर, श्री विनय शर्मा, श्री प्रयाग सिंह तोमर, श्री आकाश श्रीवास्तव, श्री बृजमोहन शर्मा, श्री मनमोहन पाठक श्री योगेंद्र सिंह तोमर, श्री जबर सिंह गुर्जर, श्री उमेश भदोरिया, श्री हरि ओम झा, श्री शिव सिंह यादव, श्री रमाकांत महते उपस्थित रहे।
*बूथ चुनाव को लेकर जिले की बैठक आज*
भाजपा संगठन पर्व एवं संगठनात्मक चुनाव के तहत बूथ चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर के जिले की बैठक शुक्रवार को शाम 4 बजे जिला कार्यालय मुखर्जी भवन पर आयोजित होगी। इस बैठक में मप्र के संगठन चुनाव प्रभारी एवं पूर्व सासंद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी सहित मंडल अध्यक्ष, मंडल सहयोगी एवं सभी शक्ति केंद्र के सहयोगी उपस्थित रहे