मिगुएल ओलिवेरा (Miguel Oliveira) और आंद्रिया पिमेंटा (Andreia Pimenta) एक दूसरे को 13 साल की उम्र से प्यार कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ने 11 साल तक अपने रिश्ते को छिपाकर रखा था और पहली बार साल 2019 में एक दूसरे से रिश्ते में होने की बात स्वीकार की थी. उसके पहले तक दोनों का रिलेशन बिल्कुल सीक्रेट था.
डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, 24 साल की आंद्रिया पिमेंटा (Andreia Pimenta) मिगुएल ओलिवेरा (Miguel Oliveira) के पिता पाउलो की दूसरी पत्नी क्रिस्टीना की बेटी हैं. मिगुएल ओलिवेरा और आंद्रिया पिमेंटा ने 13 साल के रिलेशन के बाद अब शादी का खुलासा किया है
मिगुएल ओलिवेरा (Miguel Oliveira) ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपनी शादी का खुलासा किया है. फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ‘इस वीकेंड हमने अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण मोड़ बनाया. हमने शादी के जरिए अपने प्यार को सील कर दिया और हम इसे आपके साथ बांटना चाहते हैं. मैं अपनी पत्नी के साथ अपनी लाइफ शेयर करने को लेकर खुश और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. आप सभी का धन्यवाद जस्टमैरिड प्यार.’