Homeखेल14 साल बाद ग्वालियर को मिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, जीडीसीए सचिव आहूजा...

14 साल बाद ग्वालियर को मिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, जीडीसीए सचिव आहूजा ने कहा हम पूरी तरह तैयार 

प्रवीण दुबे

ग्वालियर में  छह अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जायेगा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच

ग्वालियर / भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को बताया कि ग्वालियर छह अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा क्योंकि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा धर्मशाला स्टेडियम में नवीनीकरण किया जा रहा है।

उपरोक्त खबर की पुष्टि shabdshakti news से चर्चा करते हुए ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय आहूजा ने की उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने मीडिया विज्ञप्ति में उपरोक्त जानकारी प्रेषित की है इसमें कहा गया है कि, ‘‘भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पहले छह अक्टूबर 2024 को धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा इस स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में नवीनीकरण का काम किया जा रहा है जिससे अब यह मैच ग्वालियर में होगा। ’’

यह मैच ग्वालियर के नये स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जायेगा जिसमें यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। 2010 में ऐतिहासिक भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे के बाद इस स्टेडियम में यह पहला मैच है जिसमें महान सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक बनाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे। विज्ञप्ति के अनुसार बीसीसीआई अगले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के स्थानों की अदला-बदली पर भी सहमत हुआ।

चेन्नई को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी करनी थी और लेकिन अब वह दूसरे मैच की मेजबानी करेगा जबकि कोलकाता दूसरे के बजाय शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी करेगा।

पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय (22 जनवरी 2025) और दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय (25 जनवरी 2025) मैच की तारीख वही रहेंगी।

जीडीसीए ने कहा हम पूरी तरह तैयार

ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय आहूजा

shabdshakti news से चर्चा करते हुए ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय आहूजा ने कहा कि ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन इस महत्वपूर्ण मैच के सफल आयोजन हेतु पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि नए स्टेडियम में सारी व्यवस्था पूरी तरह चाकचौबंद हैं । उन्होंने बताया कि कल से ही मैच से जुड़े प्रत्येक विषय की समीक्षा प्रारंभ होगी उन्होंने बताया कि नए स्टेडियम की दर्शक क्षमता 30 हजार है अलग अलग स्टैंड को विशेष खूबियों के साथ तैयार किया गया है।

श्री आहूजा ने कहा कि 2010 के बाद अर्थात 14 वर्ष  के लंबे इंतजार के बाद ग्वालियर को मैच आयोजित करने का मौका मिला है।

उन्होंने कहा कि 2010 में ग्वालियर के रूपसिंह स्टेडियम में महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने डबल सेंचुरी मारकर इतिहास रचा था।

श्री आहूजा ने कहा हमें विश्वास है कि इस नए नवेले स्टेडियम में भी भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करके कोई न कोई बड़ा रिकॉर्ड स्थापित करेगी ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments