प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हर निकाय में होगा पौध-रोपण : मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह
प्रत्येक नगरीय निकाय में लगेंगे 71 पौधे
ग्वालियर 08 सितम्बर 2021/ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म दिवस पर 17 सितम्बर को सभी नगरीय निकायों में 71-71 पौधे लगाये जायेंगे। इसके लिए प्रत्येक नगरीय निकाय में एक संपर्क अधिकारी भी नियुक्त किया जायेगा। यह अधिकारी पौध-रोपण के लिए स्थल चयन एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से समन्वय का कार्य करेंगे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संबंधित नगरीय निकाय की होगी। इस संबंध में सभी नगरीय निकायों को आदेश दिये जा चुके है।