Homeप्रमुख खबरें18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवकों के लिए नौकरी का मौका

18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवकों के लिए नौकरी का मौका

ग्वालियर / आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के अंतर्गत 12 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) का आयोजन होगा। प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की कंपनी द्वारा भर्ती की जायेगी। विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर द्वारा मशीन ऑपरेटर, प्रोडक्शन एसोसिएट व अधीक्षक-गुणवत्ता नियंत्रण की भर्ती की जायेगी। इन पदों के लिये युवक-युवतियों की आयु 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को 5 हजार से 25 हजार रूपए तक वेतन देय होगा।
प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिये युवाओं को रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिये कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments