Homeप्रमुख खबरें1984 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के ख़िलाफ़...

1984 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के ख़िलाफ़ हत्या मामले मे आरोप तय करने के निर्देश

“एक नवंबर 1984 को जगदीश टाइटलर उस भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे जिसने एक गुरुद्वारे को जला दिया था और तीन सिखों की हत्या कर दी थी. पिछले चालीस साल से पीड़ित ये कह रहे थे कि जगदीश टाइटलर ही इस भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे लेकन दुर्भाग्य से उनके ख़िलाफ़ कोई मुक़दमा शुरू नहीं हो सका था.

दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के ख़िलाफ़ 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान उत्तरी दिल्ली के पुल बंगश इलाके़ में तीन लोगों की कथित हत्या के मामले मे आरोप तय करने के निर्देश दिए हैं.

इस मामले में सुनवाई के दौरान स्पेशल सीबीआई जज राकेश सियाल ने कहा कि उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने के पर्याप्त सुबूत हैं.

उन्होंने कहा, “आरोपी व्यक्ति (जगदीश टाइटलर) के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने के पर्याप्त आधार हैं.”

1984 दंगों के मामलों पर अदालत में पैरवी कर रहे सीनियर वकील एचएस फुलका ने अदालत की कार्यवाही की जानकारी देते हुए कहा, “आज अदालत ने तीन सिखों की हत्या और एक गुरुद्वारे को जलाने के आरोप में जगदीश टाइटलर के ख़िलाफ़ आरोप तय कर दिए.”

“एक नवंबर 1984 को जगदीश टाइटलर उस भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे जिसने एक गुरुद्वारे को जला दिया था और तीन सिखों की हत्या कर दी थी. पिछले चालीस साल से पीड़ित ये कह रहे थे कि जगदीश टाइटलर ही इस भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे लेकन दुर्भाग्य से उनके ख़िलाफ़ कोई मुक़दमा शुरू नहीं हो सका था.

31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इसके दूसरे दिन ही राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments