Homeदेश3 देश, 6 दिन, 40 बैठकें और दो दर्जन वैश्विक नेताओं से...

3 देश, 6 दिन, 40 बैठकें और दो दर्जन वैश्विक नेताओं से मुलाकात… जापान के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के तहत जापान के लिए रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री आज रात को जापान के हिरोशिमा पहुंचेंगे. पहले चरण में पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे. जी-7 सम्‍मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें परमाणु निरस्‍त्रीकरण, आर्थिक मजबूती तथा सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दे, जलवायु और ऊर्जा, खाद्य और स्‍वास्‍थ्‍य तथा विकास शामिल हैं.

तीन देशों की यात्रा के दौरान पीएम मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी-ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करेंगे. 6 दिनों की इस यात्रा में पीएम मोदी दो दर्जन वैश्विक नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे और इस दौरान आयोजित होने वाली 40 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह शिखर सम्मेलनों में विश्व के दो दर्जन से अधिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जिनमें द्विपक्षीय बैठकें भी शामिल हैं.

जापान में ऐसा रहेगा पीएम का कार्यक्रम

शनिवार को वह सबसे पहले क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद परमाणु बम के पीड़ितों की याद में बनाई गई हिरोशिमा के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के अलावा महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. इसके बाद कोरिया, वियतनाम और अन्य देशों के नेताओं, राष्ट्राध्यक्षों के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी. शनिवार रात को जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ बैठक करने के बाद वह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. हिरोशिमा में सम्‍मेलन में भारत तीन औपचारिक सत्र में भाग लेगा. दूसरा सत्र 20 मई और तीसरा सत्र 21 मई को आयोजित होगा.

करीब साढ़े सात घंटे के हवाई सफर के बाद पीएम मोदी आज रात 8 बजे हिरोशिमा पहुंचेंगे. जापान में शनिवार यानि 20 मई का दिन पीएम मोदी के लिए बहुत व्यस्त रहने वाला है. शनिवार को पीएम के कार्यक्रम कुछ इस तरह रहेंगे.

– 07: 15 AM- 8:00 AM- क्वाड समिट

– 08:30- 08:40 AM महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण (परमाणु बम हमले में मारे गए लोगों को हिरोशिमा के स्मारक पर श्रद्धांजलि)
इसके बाद पीएम मोदी होटल शेरेटन ग्रांड पहुंचेंगे.
– 10: 30 AM – महामहिम  श्री हान डक-सू के साथ द्विपक्षीय बैठक
– 11: 00 AM– कोरिया गणराज्य के प्रधानमंत्री से मुलाकात
– 11: 00 AM – महामहिम फाम मिन्ह चिन्ह के साथ द्विपक्षीय बैठक
– 11: 30 AM- वियतनाम के प्रधानमंत्री  के साथ बैठक

– 2:30 PM– पीएम मोदी ग्रैंड प्रिंस होटल पहुंचेंगे और यहां जापान के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी के साथ स्वागत फोटो
– 3: 00 PM– कार्य सत्र 6
-4: 45 PM- विभिन्न संकटों को दूर करने के लिए एक साथ कार्य करने पर आयोजित सत्र (खाद्य स्वास्थ्य, विकास, लिंग सहित) में शिरकत, समूह फ़ोटो (G7+ भागीदार देश+ IOs)
-5: 10 PM – फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक

6:25 PM – कार्य सत्र
– 7: 55 PM लचीला और सतत ग्रह के लिए आम प्रयास (जलवायु, ऊर्जा, पर्यावरण सहित)
8:00 PM – जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक.
– 8: 30- 10:00 PM- सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सोशल डिनर

पहले दो सत्र के विषय खाद्य एवं स्वास्थ्य और लैंगिक समानता तथा जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण होंगे. वहीं, तीसरे सत्र में शांतिपूर्ण, टिकाऊ एवं प्रगतिशील विश्व जैसे विषयों को शामिल किया गया है.

जापान से पहुंचेंगे पापुआ न्‍यू गिनी

दूसरे चरण में प्रधानमंत्री 21 मई को पापुआ न्‍यू गिनी पहुंचेंगे जहां वह पापुआ न्‍यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्‍स मार्पे के साथ संयुक्‍त रूप से हिंद-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच की मेजबानी करेंगे. इस मंच में भारत और प्रशांत द्वीप समूह के 14 देश शामिल हैं यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्‍यू गिनी की पहली यात्रा होगी. यहां वह फिजी और न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ भी मुलाकात करेंगे.

सिडनी में भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित

तीसरे चरण में प्रधानमंत्री 22 मई को आस्‍ट्रेलिया पहुंचेंगे और 24 मई को आस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसी दिन वह ऑस्‍ट्रेलिया के प्रमुख कारोबियों और निजी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे. 23 मई को प्रधानमंत्री सिडनी में एक कार्यक्रम में शिरकत कर भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments