छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को गंगलूर पुलिस थाना क्षेत्र के पीडिया गांव के पास जंगल में 12 घंटे चले ऑपरेशन में सुरक्षाकर्मियों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया. इसके बाद शनिवार की सुबह उन सभी के शवों को बीजापुर जिला मुख्यालय लाया गया. मृतकों की पहचान कर ली गई है. उनके सिर पर 31 लाख रुपए का इनाम था.
जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ गोलीबारी के बाद कुछ नक्सली खुद को ग्रामीण बताने लगे. इसके साथ ही पुलिस को गुमराह करने के लिए सादे कपड़ों में आकर गांव वालों के बीच घुल मिल गए. इस वजह से पुलिस ने इलाके से कई लोगों को हिरासत में लिया है. उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है.
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में बुधु ओयम और कल्लू पुनेम सैन्य कंपनी नंबर के सदस्य थे. दोनों के सिर पर 8 लाख रुपए का इनाम था, जबकि गंगालूर एरिया कमेटी सदस्य लाखे कुंजाम और सैन्य कंपनी नंबर 12 के सदस्य भीमा करम के सिर पर 5-5 लाख रुपए का इनाम था.