मंगल 4 तारीख से वक्री होने जा रहा है इससे पहले मंगल ने 10 सितंबर 2020 को अपनी ही राशि मेष में गोचर किया था। अब यह ग्रह उल्टी चाल के साथ ही मीन राशि में प्रवेश करेगा। दरअसल मंगल ग्रह को साहस, बल, हिंसा, क्रोध और कर्ज का कारक माना जाता है। इसलिए मंगल की उल्टी चाल से कुछ राशि वालों के लिए शुभ परिणाम नहीं मिलेंगे। दरअसल ग्रह का वक्री होना अच्छा नहीं माना जाता, ग्रह की सीधी चाल ही शुभ परिणाम देती है। मंगल के मीन राशि में प्रवेश करने से कोई खासा परिवर्तन नहीं होगा। इस राशि वालों को न लाभ होगा और न ही हानि।
जिन राशियों के लिए ये शुभ नहीं है उन्हें नौकरी और बिजनेस भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इन राशियों को कुछ कामों में थोड़ा संभलकर रहना होगा। वक्री मंगल के मीन राशि में आ जाने से मेष, वृष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु और कुंभ राशि वालों के लिए समय अच्छा नहीं कहा जा सकता है। मंगल 23 दिसंबर तक मीन राशि में रहेंगे। इसके बाद 14 नवंबर से मंगल सीधी चाल चलने लगेंगे। ज्योतिषियों की मानें तो जो ग्रह वक्री हो जाता है, वह अशुभ परिणाम देता है। इसलिए इस समय में कोई भी अच्छा कार्य करने से पहले सोच विचार कर लेना चाहिए।