मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू इत्यादि प्रतिबंधित
ग्वालियर / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से होगी। मतगणना दिवस को प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम प्रात: 6.30 बजे खोले जायेंगे।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने यह जानकारी आज पत्रकारों से चर्चा में दी उन्होंने बताया कि डाक मत पत्रों एवं ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती प्रात: 8 बजे शुरू होगी। डाक मत पत्रों की गिनती के लिये अलग से कक्ष निर्धारित किया गया है। ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों सहित ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के डाक मत पत्रों की निगती भी ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज में होगी।
कलेक्टर श्रीमती चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने कहा कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। लगभग एक हजार जवान मतगणना केन्द्र एवं उसके आसपास तैनात रहेंगे। बगैर प्रवेश पत्र के किसी को भी मतगणना परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना के प्रवेश द्वार पर हर व्यक्ति की बारीकी से जाँच की जायेगी। अधिकृत प्राधिकार पत्र के साथ-साथ अपना कोई फोटो आईडी कार्ड साथ में लाने के लिये भी कहा गया है।
हर विधानसभा क्षेत्र के गणना अभिकर्ताओं के प्रवेश पत्र के रंग अलग-अलग होंगे। ग्वालियर ग्रामीण के लिये गुलाबी रंग, ग्वालियर के लिये हरा, ग्वालियर पूर्व के लिये लाल, ग्वालियर दक्षिण के लिये नीला, भितरवार के लिये बैगनी व डबरा विधानसभा क्षेत्र के लिये पीले रंग के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।
मतगणना भवन व परिसर में मोबाइल ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा तथा कैंची, ब्लेड, गुटका पाउच, पान, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लाईटर, खाद्य व पेय सामग्री ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है। मतगणना स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र साथ में रखना आवश्यक होगा। बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
मतगणना परिसर में प्रवेश व पार्किंग व्यवस्था
मतगणना दिवस यानि 4 जून को कटोराताल की ओर वाले प्रवेश द्वार से विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पूर्व, भितरवार व डबरा विधानसभा क्षेत्र के गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा । गणना अभिकर्ता ओफो की बगिया व जीवाजी क्लब में अपने वाहन पार्क कर गणना परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर व ग्वालियर दक्षिण के गणना अभिकर्ता अचलेश्वर मंदिर की ओर वाले प्रवेश द्वार से मतगणना परिसर में प्रवेश कर संबंधित मतगणना कक्ष में पहुँच सकेंगे। यहाँ के गणना अभिकर्ताओं के चार पहिया वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मैदान में रहेगी।
मीडिया प्रतिनिधिगण एवं शासकीय अधिकारी-कर्मचारी जीवायएमसी मैदान में अपने चार पहिया वाहन पार्क करने के बाद अचलेश्वर मंदिर वाले प्रवेश द्वार से गणना परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। सभी अभ्यर्थी, निर्वाचन व गणना अभिकर्ता, शासकीय सेवक व मीडिया प्रतिनिधिगण कटोराताल थीम रोड़ के फुटपाथ पर अपने दुपहिया वाहन पार्क कर सकेंगे।
एमएलबी कॉलेज में इन कक्षों में होगी मतगणना
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-203 व कक्ष क्र.-204 में होगी। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-201 व कक्ष क्र.-202, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-101 व कक्ष क्र.-102, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-24 व कक्ष क्र.-25 , विधानसभा क्षेत्र भितरवार की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-104 में होगी। कक्ष क्र.-104 एवं विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा.) की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-21 व कक्ष क्र.-22 में होगी।