Homeदेश50 प्रतिशत चांदी होगी नए 75 रुपए के सिक्के में,...

50 प्रतिशत चांदी होगी नए 75 रुपए के सिक्के में, संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में रविवार को जारी होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन  करेंगे। इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को ऐलान किया कि नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपए का सिक्का जारी होगा। पीएम मोदी इसे जारी करेंगे। सिक्के पर नए भवन की छवि के साथ ‘संसद परिसर’ होगा। गौर होकि नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह रविवार को सुबह हवन और विभिन्न धर्मों की प्रार्थना के साथ शुरू होगा। उसके बाद पीएम मोदी लोकसभा कक्ष में औपचारिक उद्घाटन करेंगे। शैव संप्रदाय के महायाजक औपचारिक राजदंड सेंगोल पीएम मोदी को सौंपेंगे। सेंगोल को नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा। आइए जानते हैं 75 रुपए का सिक्का कैसा दिखेगा

वित्त मंत्रालय नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का विशेष सिक्का लॉन्च करेगा। अधिसूचना के मुताबिक सिक्का 44 मिलीमीटर व्यास और किनारे पर 200 आरे के दांतों जैसा कटाव के आकार में गोलाकार होगा। सिक्के में नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपए का सिक्का जारी होगा चांदी, 40% तांबा, 5% निकल और 5% जस्ता युक्त चतुष्कोणीय मिश्र धातु होगी। सिक्के के अग्र भाग के केंद्र में अशोक स्तंभ का सिंह और ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। सिक्के की बाईं परिधि पर देवनागरी लिपि में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments