मिस यूनिवर्स का खिताब अब तक भारत से सुष्मिता सेन, लारा दत्त और हरनाज संधू ने अपने नाम करके इतिहास रचा है. वहीं एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि मिस यूनिवर्स ब्यूनसआयर्स 2024 का खिताब जीतने वाली महिला की उम्र 60 साल है. इस खबर को सुन लोग जानना चाहते हैं कि वह कौन हैं, जिन्होंने इतिहास रचते हुए यह खिताब अपने नाम किया है. दरअसल, अर्जेंटीना की एलेहांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने रूढ़िवादिता को तोड़ा और ब्यूनस आयर्स प्रांत के लिए मिस यूनिवर्स 2024 का प्रतिष्ठित खिताब जीतकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कर दिया बुधवार को घोषित की गई एलेहांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज की जीत न केवल उनकी उल्लेखनीय यात्रा का जश्न मनाती है, बल्कि विविधता और समावेशिता को अपनाने के लिए मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता के समर्पण को भी रेखांकित करती है. एलेहांद्रा केवल ब्यूटी क्वीन नहीं हैं. बल्कि एक वकील और जर्नलिस्ट भी है.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो से उनके दृढ़ संकल्प का पता चलता है क्योंकि वह मई 2024 में होने वाले मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना के अपकमिंग नेशनल चयन में ब्यूनस आयर्स का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रही हैं. अगर वह विजयी होती हैं, तो एलेहांद्रा मिस यूनिवर्स वर्ल्ड में ग्लोबल स्टेज पर अर्जेंटीना का झंडा फहराएंगी. प्रतियोगिता, 28 सितंबर, 2024 को मेक्सिको में आयोजित होने वाली है.
एलेहांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने अपनी जीत के बाद मीडिया से कहा, ‘मैं सौंदर्य प्रतियोगिताओं में इस नए प्रतिमान का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक्साइटेड हूं क्योंकि हम एक नए चरण का उद्घाटन कर रहे हैं, जिसमें महिलाएं न केवल शारीरिक सुंदरता बल्कि मूल्यों का भी प्रतिनीधित्व करती हैं.’