HomeBreakingअब केंद्रीय मंत्री तोमर के प्रयास से हवाई जहाज द्वारा ग्वालियर समेत...

अब केंद्रीय मंत्री तोमर के प्रयास से हवाई जहाज द्वारा ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में ऐसे होगी ऑक्सीजन की कमी दूर

 

ग्वालियर /केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने ग्वालियर सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी ऑक्सीजन एयरलिफ्ट करने की व्यवस्था की है। ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र_विक्रम_सिंह से भी गत रात्रि श्री तोमर ने बात कर दिशा-निर्देश दिए थे। अभी कलेक्टर व जिला प्रशासन के अफसर अपने स्तर पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कर हालातों को संभाल रहे हैं। अब वायुसेना ने प्रदेश के सभी जिलों में ऑक्सीजन पहुंचाने का रुट तैयार  किया है जिसके मुताबिक  ऐसे आएगी प्रदेश में ऑक्सीजन।

ग्वालियर तक सेना के विमानों द्वारा ऑक्सीजन टैंकर लाने का प्रस्तावित रुट

आईनॉक्स बोकारो झारखंड से (बोकारो के टैंकर रांची एयरपोर्ट पहुचेंगे)

24 अप्रैल को एक टैंकर,भोपाल

25 अप्रैल को दो छोटे टैंकर, ग्वालियर

26 अप्रैल को 1 टैंकर, भोपाल

27 अप्रैल को 1 टैंकर, भोपाल

28 अप्रैल को 2 छोटे टैंकर, ग्वालियर

29 अप्रैल को 1 टैंकर, भोपाल

30 अप्रैल को 1 टैंकर, भोपाल

1 मई को 2 छोटे टैंकर, ग्वालियर पहुचेंगे

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जामनगर से

24 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर

25 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर

26 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर

27 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर

28 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर

29 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर

30 अप्रैल को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर

1 मई को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments