Homeमनोरंजनकाचा बादाम' गाकर रातों रात सिलेब्रिटी बने भुवन बड्याकर हुए दुर्घटना का...

काचा बादाम’ गाकर रातों रात सिलेब्रिटी बने भुवन बड्याकर हुए दुर्घटना का शिकार

काचा बादाम’ गाकर रातों रात सिलेब्रिटी बने भुवन बड्याकर दुर्घटना का शिकार हो गए। इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरने के बाद उन्होंने एक सेकंड हैंड कार खरीदी थी। कार सीखते समय वह एक दीवार से टकरा गए। उन्हें सीने पर चोट लगी है। बड्याकर ने कहा, ‘मैं ठीक हूं। सीने पर हल्की चोट लगी है।’

बाड्याकर इंटरनेट के जरिए न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गए हैं। एकदम से उनकी किस्मत ने करवट ले ली। हालांकि कुछ महीने पहले की बात करें तो उनका जीवन सामान्य से भी नीचे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं रोज गांव-गांव जाकर पुराने सामान के बदले मूंगफली बेचा करता था। मैं अपनी मोटरसाइकल से चलता था। टूटे मोबाइल, चूड़ियां, चेन और ऐसा बहुत सारा सामान ले लेता था। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मैं यह गाना गाता था जो कि मैंने ही लिखा है। मैं रोज तीन या चार किलो मूंगफली बेच लेता था।’

उन्होंने कहा कि उनका गाना इंटरनेट पर वायरल हुआ, इसके बावजूद इससे उन्हें कोई कमाई नहीं होती थी। एक बांग्लादेशी यूट्यूबर नजमू रीचैट ने इसका रीमिक्स सॉन्ग बनाया था। इसके बाद वह कॉपीराइट के लिए स्थानीय थाने में गए। जब उनको कॉपीराइट मिल गया तो पैसे भी मिलने लगे। उनका गाना दुनियाभर में तहलका मचाने लगा। हाल में बंगाल में हुए नगर निगम के चुनाव में भाजपा और टीएमसी दोनों ने उनसे प्रचार भी करवाया।

जो शख्स अपने तीन बच्चों के साथ झोपड़ी में रहता था और दिन में सौ-दो सौ से ज्यादा नहीं कमा पाता था, आज दिन में हजारों कमाता है। अकसर टीवी पर गाते हुए दिखायी देता है। उन्होंने कहा, अब मैं मूंगफली नहीं बेचना चाहता। मैं अब सिलेब्रिटी बन गया हूं। अब लोग मूंगफली खरीदने से ज्यादा मेरे साथ सेल्फी लेना चाहते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments