ग्वालियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र के सहप्रभारी श्री जयभान सिंह पवैया राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेने आज जयपुर रवाना हुए । यह बैठक 19 मई से 21 तक जयपुर में आयोजित होगी। वहीं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य इस बैठक में शामिल होने के लिए नईदिल्ली से रवाना होकर जयपुर पहुंच गए हैं।
श्री पवैया जयपुर में आयोजित भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी की अध्यक्षता में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे । ग्वालियर चम्बल संभाग से अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य व महाराष्ट्र सहप्रभारी जयभान सिंह पवैया आमंत्रित किए गए हैं ।
भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारीयों की बैठक 19 से , पवैया व आर्य जयपुर रवाना
RELATED ARTICLES