Google search engine
Homeग्वालियर अंचलइस बार ग्वालियर के लिए विशेष होगा प्रधानमंत्री मोदी की मन की...

इस बार ग्वालियर के लिए विशेष होगा प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात का प्रसारण

ग्वालियर । इस बार 27 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाने वाली मन की बात कार्यक्रम के लिए ग्वालियर को विशेष प्रसारण श्रेणी मैं रखा गया है। इसके चलते दिल्ली पीएमओ से एक विशेष टीम ग्वालियर आएगी । इस बात को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर द्वारा आज विशेष बैठक आयोजित कर इस बारे में चर्चा की गई बैठक में इस बार के मन की बात कार्यक्रम को कैंसर पहाड़ी स्थित सभागार मैं आयोजित किए जाने की जानकारी भी दी गई।

भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर की जिला पदाधिकारी, मोर्चा संयोजक एवं भाजपा मंडल अध्यक्षों की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी के नेतृत्व में भाजपा मुख्यालय मुखर्जी भवन में संपन्न हुई ।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने बताया कि 27 नवंबर रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम कैंसर पहाड़ी सभागार में आयोजित किया जाएगा । प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम में ग्वालियर को विशेष रूप से रखा गया है। कार्यक्रम को भव्य बनाने की दृष्टि से पदाधिकारियों एवं मोर्चों को जिम्मेदारियां की दी गई । उन्होंने बताया कि मन की बात के कार्यक्रम में ग्वालियर में भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता विशेष रूप से सम्मिलित होकर मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे ।
उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता 27 नवंबर रविवार को प्रातः 10:00 कैंसर पहाड़ी स्थित सभागार में एकत्रित होंगे । बैठक का संचालन जिला महामंत्री विनोद शर्मा ने किया एवं आभार जिला महामंत्री राजू सेंगर ने किया।
बैठक में सभापति मनोज तोमर रामेश्वर भदोरिया सुरेंद्र शर्मा, राकेश खुरासिया कनवर मंगलानी महेश विनोद शर्मा हरीश मेवा फरोश राजू सेंगर शर्मिला कुशवाह सत्येंद्र शर्मा नवीन पांडे शैली शर्मा डॉ राकेश बाथम प्रतीक तिवारी करुणा सक्सेना संतोष गोडयाले, मुलायम सिंह यादव गिर्राज व्यास विद्या थोराट मनमोहन पाठक, प्रयाग तोमर, हरिओम झा बृजमोहन शर्मा उमेश भदोरिया जयंत शर्मा सतीश साहू चेतन साहू आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments