पुलिस ने 17 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में उसके साथ पढ़ने वाले पांच लड़कों को पकड़ा है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरोपी लड़के 10वीं और 9वीं कक्षा के छात्र हैं, जिन्होंने अपनी एक सहपाठी (पीड़ित लड़की) का यौन उत्पीड़न किया और इस कृत्य को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी किया. आरोपी लड़के और पीड़िता दोस्त हैं.
राचकोंडा पुलिस आयुक्तालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि लड़के स्कूल के समय के बाद अपने इलाके के बाहरी इलाके में घूमते थे और अपने मोबाइल फोन में कथित तौर पर अश्लील वीडियो देखते थे. पुलिस ने बताया कि इस साल अगस्त में आरोपी पीड़िता के परिवार के सदस्यों की गैरमौजूदगी में उसके घर गए और उसे डरा धमका कर यौन उत्पीड़न किया.