Google search engine
Homeग्वालियर अंचलग्वालियर व्यापार मेला में लगी भीषण आग लाखों का नुकसान

ग्वालियर व्यापार मेला में लगी भीषण आग लाखों का नुकसान

ग्वालियर मेले में सोमवार सुबह छत्री नंबर चार के पास कपड़ों की दुकानों में आग लग गई। आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है इससे व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है उधर व्यापारी संघ ने पीड़ित दुकानदारों की सहायतार्थ सहयोग राशि एकत्रित कर तात्कालिक सहयोग देने की घोषणा कर दी है।

आग लगने का पता चलते ही पहले दुकानदारों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद सूचना मिलते ही मेले में तैनात किया गया फायर अमला पहुंच गया और आग पर काबू पाया। आग से पांच दुकानें जलकर खाक हो गई। इन दुकानों में कंबल, हैंडलूम, स्टेशनरी सहित रेडीमेड गारमेंट की दुकानें थी।

बताया जाता है कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक कंबल की दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग इतनी तेजी से फैली की कि तुरंत ही आसपास की पांच दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिनमें तेजी से आग फैल गई। चूंकि सुबह का समय था इसलिए मेले में दुकानदार सभी मौजूद थे। सभी ने आग बुझाने का प्रयास करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मेले में तैनात फायरब्रिगेड भी पहुंच गई और दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता। पांचों दुकानों का सामान जलकर खाक हो गया था।

करीब 20 से 25 लाख के नुकसान की आशंका

दुकानों में आग लगने से पांचों दुकानों में करीब 20 से 25 लाख के नुकसाान की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है। चूंकि दुकानें कपड़े, कंबल व हैंडलूम आयटम की थी। इसलिए भी आग तेजी से फैली।

अफरा तफरा मच गई मेलेे में

दुकानों में आग लगने से मेले मे अफरा तफरा जैसी माहौल बन गया। इसकी वजह यह थी कि अन्य दुकानों में भी आग फैलने की आशंका पैदा हो गई थी। हालांकि फायरब्रिगेड अमले के पहुंचने के बाद आग काबू में आ गई। तब कहीं जाकर दुकानदारों ने राहत की सांस ली।

व्यापार मेला व्यापारी संघ द्वारा अग्नि पीड़ितों को दी सहायता राशि

श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ द्वारा अग्नि पीड़ितों को व्यापारी संघ की ओर से महेन्द्र भदकारिया जी द्वारा 11000, अनिल पुनियानी जी द्वारा 11000, अनुज सिंह जी द्वारा 11000, उमेश उप्पल जी द्वारा 11000, अरुण रुपेश कैन जी द्वारा 11000, महेश मुदगल जी द्वारा 11000, राजेंद्र भदोरिया जी द्वारा 11000, सुरेश हिरयानी जी द्वारा 11000, ललित अग्रवाल द्वारा 11000, कमल सिंह जादौन द्वारा 1100 रुपय की अभी तक आर्थिक मदद की गयी है।
सुनील शर्मा जी द्वारा भी पीड़ितों को भी आर्थिक मदद प्रदान की गयी।
समस्थ ग्वालियर चम्बल संभाग के जनप्रतिनिधिओ एवं शासन प्रशासन, CAIT, CHAMBER जैसी व्यपारी संस्थाओ से भी निवेदन है एवं जिले के मंत्रिगढ़, महापौर आदि से निवेदन है की आप भी अग्नि पीड़ित व्यापारियो की मदद करने आगे आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments