Google search engine
Homeदेशजीत मिलने के बाद बोले मोदी "मुझे विरोधी कहते हैं मर...

जीत मिलने के बाद बोले मोदी “मुझे विरोधी कहते हैं मर जा मोदी, देश कहता है मत जा मोदी”

विरोधी कहते हैं मर जा मोदी, देश कहता है मत जा मोदी’  नगालैंड और त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन को जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि – ‘मुझे विरोधी कहते हैं मर जा मोदी, देश कहता है मत जा मोदी’

पूर्वोत्तर की जोरदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्‍यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि आज पूर्वोत्‍तर की जीत ने यह साबित कर दिया है कि लोकतंत्र में अभी जनता की आस्‍था कायम है। मैं त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के लोगों को विनम्रतापूर्वक धन्यवाद देता हूं। इन लोगों ने बीजेपी और उसके सहयोगियों को आशीर्वाद दिया है। साथ ही मैं इन तीनों राज्यों के भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। पूर्वोत्तर में काम करना आसान नहीं है और इसलिए उनके लिए एक विशेष धन्यवाद है। पूर्वोत्तर क्षेत्र से नतीजे आने पर दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में ज्यादा चर्चा नहीं हुई। चर्चा चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर थी। यहां पढ़ें पीएम मोदी का संपूर्ण संबोधन।

बीते वर्षों में भाजपा मुख्यालय ऐसे अनेक अवसरों का साक्षी बना है। आज हमारे लिए जनता जनार्दन को विनम्रता से नमन करने का एक और अवसर आया है। मैं त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड की जनता का सर झुकाकर वंदन करता हूं, उनका आभार व्यक्त करता हूं।

आज के नतीजे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम हैं। आज के चुनाव और इन चुनाव परिणामों में देश के लिए, दुनिया के लिए बहुत सारे संदेश हैं। आज जब भी मैं टीवी देखता था तो हर तरफ नॉर्थईस्ट के परिणाम देखता था। यह दिलों के बीच कम हुई दूरियों का नतीजा नहीं है बल्कि एक नई विचारधारा का प्रतिबिंब है। अब नॉर्थईस्ट न तो दिल्ली से दूर है और न ही दिलों से।

यह नया इतिहास रचने का समय है। मैं पूर्वोत्तर क्षेत्र की शांति, समृद्धि और विकास का समय देखता हूं। हाल ही में जब मैंने पूर्वोत्तर का दौरा किया, तो किसी ने मुझे अर्धशतक की बधाई दी। जब मैंने इसके बारे में पूछताछ की, तो मुझे बताया गया कि मैं 50 बार पूर्वोत्तर का दौरा कर चुका हूं।

पहले त्रिपुरा में ये हाल था कि एक पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी का एक झंडा तक नहीं लगाया जा सकता था। अगर किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसे लहूलुहान कर दिया जाता था। इस बार इन चुनावों में हमने कितना बड़ा परिवर्तन देखा है। अब हम नई दिशा पर चल पड़ा हुआ पूर्वोत्तर देख रहे हैं।

मुझे इस बात का संतोष है कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में बार-बार नॉर्थ-ईस्ट जाकर मैंने दिलों को जीता है और यही मेरे लिए सबसे बड़ी जीत है। मुझे यह संतोष भी है कि पूर्वोत्तर के लोगों को यह अहसास हो रहा है कि अब उनकी उपेक्षा नहीं होती।

कई राजनीतिक विश्लेषक बीजेपी की जीत की वजह समझने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे कुछ शुभचिंतक इसका कारण जानना चाहते हैं। कारण है ‘त्रिवेणी’। इसका अर्थ है तीन धाराओं का मेल।

आपने जो मोबाइल फोन के माध्यम से प्रकाश फैलाया है, ये पूर्वोत्तर के नागरिकों का सम्मान है, पूर्वोत्तर के देशभक्ति का सम्मान है, प्रगति के रास्ते पर जाने का सम्मान है। ये प्रकाश उनके सम्मान में है, उनके गौरव में है। आप सभी का मैं धन्यवाद करता हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments