Homeधर्म कर्मइस बार नौका पर सवार होकर आने वाली है माता रानी जानिए...

इस बार नौका पर सवार होकर आने वाली है माता रानी जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

चैत्र मास की नवरात्रि इस साल 22 मार्च से शुरू होने वाली है, जो 30 मार्च तक रहेगी। इस बार चैत्र नवरात्रि पूरे 9 दिन रहेगी। चैत्र नवरात्रि की पहली तिथि 21 मार्च रात में 11.4 मिनट पर शुरू जाएगा। ऐसे में 22 मार्च को सूर्योदय के साथ नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना के साथ होगी।

नवरात्र की खास बात यह है कि नवरात्र से एक दिन पहले पंचक लगेगा। पंचमी तिथि तक पंचम काल में देवी आराधना की जाएगी। पंचक काल को पूजा-अर्चना के लिए शुभ माना जाता है। इस बार मां दुर्गा का आगमन नाैका पर हो रहा है। मां दुर्गा का आगमन यदि नौका पर होता है तो इसे शुभदायी माना जाता है। यह नवरात्र देवी भक्तों के लिए और राज्य, देश के लिए शुभदायी होगा

घट स्थापना का मुहूर्त

चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च को रात्रि 10.52 से शुरू होकर 22 मार्च की रात्रि 8.20 बजे तक रहेगी। चूंकि सूर्योदय पर पड़ने वाली तिथि को महत्व दिया जाता है, इसलिए प्रतिपदा तिथि 22 मार्च को मनाई जाएगी। मंदिरों में सुबह 6.23 से 7.32 बजे तक और घर-घर में अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11.05 से 12.35 बजे के मध्य घट स्थापना की जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments