दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने एक दूसरे पर हमले का दावा किया है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला किया गया है। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है। वहीं भाजपा का कहना है कि प्रवेश वर्मा के समर्थकों पर भी हमला किया गया है। प्रवेश वर्मा ने भी इस मामले को लेकर वीडिया शेयर किया है और दावा किया है जब लोगों ने अरविंद केजरीवाल से सवाल किया तो उन्होंने 2 लोगों को अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी।
आम आदमी पार्टी ने वीडियो शेयर कर दावा किया, BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।
हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला‼️
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने… pic.twitter.com/ltFAIqt12F
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
प्रवेश वर्मा का क्या दावा?
उधर नई दिल्ली अरविंद केजरीवाल के सामने भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने भी मामले का वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है और दावा किया है केजरीवाल ने दो युवाओं पर कार से टक्कर मार दी। उन्होंने कहा, सवाल पूछती जनता पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को मारी टक्कर ।दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं । हार सामने देखकर लोगों की जान की कीमत ही भूल गए । मैं हॉस्पिटल जा रहा हूं ।
सवाल पूछती जनता पर @ArvindKejriwal ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को मारी टक्कर ।दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं । हार सामने देखकर लोगों की जान की क़ीमत ही भूल गए ।
मैं हॉस्पिटल जा रहा हूँ । pic.twitter.com/IntWoqMCDP— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 18, 2025