माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हत्या कर दी गई है। जब पुलिस अतीक को लेकर कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी, तभी तीन लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया। हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई। हत्या के बाद तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है। हालांकि यूपी पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कह नहीं रही है।
यूपी के प्रयागराज में माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया के सामने तीन लोगों ने दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया।
फायरिंग करने वाले तीनों लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने वाले युवकों का नाम अरुण मौर्य, नवीन तिवारी और सोनू है।
हालांकि अभी इन हमलावरों के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो पाई है और ना ही ये पता लग पाया है कि उन्होंने इस हमले को क्यों अंजाम दिया और इसके पीछे किसका हाथ है। पुलिस ने इन तीनों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से यूपी में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है और घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरा इलाका छावनी बन गया है। एटीएस की 15 सदस्य टीम मौके पर पहुंच गई है।
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। मुख्यमंत्री आवास में इस मीटिंग पर डीजी लॉ एंड ऑर्डर, डीजीपी और प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद भी मौजूद हैं।
हमलवारों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम
शनिवार रात को अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे। तभी नकली मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे हमलावरों ने अतीक के सिर के पास गन सटाकर गोली मार दी। इस दौरान हमलावरों ने 15 राउंड फायरिंग की। गोली लगते ही अतीक और उसका भाई अशरफ जमीन पर गिर पड़े और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
यूपी एसटीएफ ने असद का किया एनकाउंटर
बता दें कि यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में असद और उसके साथी गुलाम को उस समय मार गिराया जह वह मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के पीछा करने पर दोनों ने टीम पर गोलियां चलाईं। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने उन पर जवाबी कार्रवाई की।मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए। इनमें ब्रिटिश बुलडॉग रिवाल्वर तथा जर्मन की वॉल्थर पिस्तौल शामिल है।
24 फरवरी को प्रयागराज में हुई थी उमेश पाल की हत्या
24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर को सरेआम अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरों में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद, गुलाम, साबिर, अरमान और विजय चौधरी उर्फ उस्मान गोलियां चलाते हुए नजर आए थे। जिसमें गुड्डू मुस्लिम ने बम बरसाए थे। हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद, अशरफ, बेटे असद और पत्नी शाइस्ता परवीन का नाम भी शामिल है।