Homeग्वालियर अंचलBREAKING : एक तरफ ओवर फ्लो होता तिघरा बना सिरदर्द दूसरी...

BREAKING : एक तरफ ओवर फ्लो होता तिघरा बना सिरदर्द दूसरी तरफ गणेश विसर्जन को जाते लोग

गणेश विसर्जन को आते लोगो के कारण 12 बजे तिघरा का सुरक्षा गेट खोलने का निर्णय कुछ देर टला 

ग्वालियर /तिघरा के कैचमेंट एरिया से लगातार आ रहे पानी के कारण एकबार फिर तिघरा ओवर फ्लो हो गया है ,समाचार लिखे जाने तक तिघरा बांध का वाटर लेबल

739.15 फ़ीट जा पहुंचा है बढ़ते जल स्तर और बांध की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जल संसाधन विभाग ने पहले 12 बजे तिघरा का एक सुरक्षा गेट खोलकरलगभग 700 क्यूसेक पानी सांक नदी में छोड़ने का निर्णय कर लिया था इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया था।

लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक पानी छोड़ने को लेकर प्रशासन के सामने एक समस्या खड़ी हो गई है। समस्या इस बात की है कि आज आसपास के स्थानों से बहुत सारे लोग गणेश विसर्जन करने तिघरा पहुंच रहे हैं । यदि पानी छोड़ा जाता है तो इन लोगों की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो सकता है।

खबर लिखे जाने तक प्रशासन इस बात को लेकर पैनी नजर रखे हुआ था,सूत्रों का कहना है कि फिलहाल 12 बजे सुरक्षा गेट खोलने के निर्णय को गणेश विसर्जन के कारण कुछ घंटों के लिए टाल दिया गया है लेकिन इतना तो तय है कि तिघरा के गेट एकबार पुनः खोले जाएंगे,उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी 11 और 12 सितंबर के बीच तिघरा के 7 सुरक्षा गेट खोले गए थे ।  अभी तक लगभग जितना पानी बाहर बहाया जा चुका है उससे 7 माह तक रोजाना श्हरवासियों की प्यास बुझाई जा सकती थी।

आज प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट की सूचना

अति आवश्यक सूचना
तिघरा डैम का वर्तमान लेवल 739.15 फ़ीट है ।
तिघरा डैम के बड़ते लेवल को स्थिर रखने हेतु तिघरा डैम का 1 गेट आज दिनांक 17 सितंबर 2024 को दोपहर 12:00 मिनट पर खोला जाएगा । इससे लगभग 700 क्यूसेक पानी सांक नदी में छोड़ा जाएगा ।

कार्यपालन यंत्री
जल संसाधन संभाग ग्वालियर

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments