HomeखेलEURO CUP: डेनमार्क vs फिनलैंड मैच के बीच क्रिस्टियन एरिक्सन की हालत...

EURO CUP: डेनमार्क vs फिनलैंड मैच के बीच क्रिस्टियन एरिक्सन की हालत बिगड़ी, मैच हुआ सस्पेंड

यूरो कप में खेले जा रहे डेनमार्क और फिंनलैंड के बीच मुकाबले को उस समय सस्पेंड कर दिया, जब डेनमार्क के मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिक्सन अचानक ही मैदान पर गिर पड़े। एरिक्सन की छाती पर दबाव (चेस्ट कंप्रेशन) डालना पड़ा। करीब दस मिनट इलाज के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। एरिक्सन पहले हाफ के आखिर में मैदान पर गिर गए और तुरंत मेडिकल टीम ने उन्हें घेर लिया। उनके साथी खिलाड़ियों ने इलाज के दौरान उनके इर्द गिर्द घेरा बना दिया था। इस मैच के लिए कोरोना काल में पहली बार 15000 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है।

एरिक्सन के मैदान पर अचानक से गिरने के बाद डेनमार्क और फिनलैंड के बीच में खेले जा रहे मैच को सस्पेंड करने का फैसला किया गया। फैन्स ट्विटर पर एरिक्सन के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। उनके टीम के साथी खिलाड़ी इस घटना के बाद सदमे में दिखाई दिए और उनके आंखों में आंसू नजर आए। लगभग 15 मिनट तक चले इलाज के बाद एरिक्सन को स्ट्रेचर पर ले जाया गया। मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों इस घटना को देखने के बाद दंग रह गए। यूएईएफए ने जानकारी देते हुए बताया कि एरिक्सन को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments