Homeग्वालियर अंचलGood news : ग्वालियर में लगातार कम हो रहा है कोरोना संक्रमण...

Good news : ग्वालियर में लगातार कम हो रहा है कोरोना संक्रमण का आंकड़ा रविवार को आए 201 कोरोना संक्रमित मरीज

ग्वालियर /मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजो की संख्या लगातार गिर रही है, ग्वालियर की बात करें तो रविवार की शाम प्रशासन द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन अच्छी खबर लेकर आया यहां शनिवार की तुलना में रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन सैकड़ा की जगह दो सैकड़ा पर आ गई यह संख्या 201दर्ज  की गई जबकि 868 मरीज डिस्चार्ज किये गए। मरने वालों की संख्या 8 रही। कन्टेन्टमेंट जोन भी सौ से नीचे पहुंच कर 95 रह गए हैं। उधर मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी किए गए कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन में गिरावट वाली ग्राफ के साथ अच्छी बात यह है कि खतरनाक स्थिति वाले जिलों की संख्या घटकर 25 रह गई है। पॉजिटिविटी रेट 10.6%, स्वस्थ हुए 12345 और 7106 नए मिले। पिछले 24 घंटे में 4 शहर (इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर) छोड़कर 100 से ज्यादा मरीज वाले जिलों की संख्या मात्र 12 रह गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments