- मार्च में यह वृद्धि 11 प्रतिशत दर्ज की गई है जो अक्टूबर बाद सबसे अधिक है
- इस अवधि में व्यापार घाटे में गिरावट दर्ज की गई है जो 10.89 अरब डॉलर हो गया है
- निर्यात में वृद्धि वैश्विक मंदी के बावजूद दर्ज की गई है
नई दिल्ली
सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के निर्यात का आंकड़ा जारी कर दिया है। इस आंकड़े के मुताबिक, निर्यात में वार्षिक वृद्धि 9 प्रतिशत दर्ज की गई है और यह 331 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। इसने 2013-14 के रेकॉर्ड को तोड़ा है जब निर्यात 314.4 अरब डॉलर दर्ज किया गया था। उधर, मार्च में निर्यात में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है जो अक्टूबर, 2018 के बाद से निर्यात में सबसे बड़ी मासिक वृद्धि है। उस समय निर्यात 17.86 प्रतिशत बढ़ा था। फार्मा, रसायन और इंजिनियरिंग जैसे क्षेत्रों में ऊंची वृद्धि की वजह से कुल निर्यात बढ़ा है।