Homeप्रमुख खबरेंJABALPUR में पीएम मोदी की सभा को अनुमति नहीं मिली, भाजपा भड़की

JABALPUR में पीएम मोदी की सभा को अनुमति नहीं मिली, भाजपा भड़की

भोपाल।भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुचंकर जबलपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा हेतु परमिशन नहीं दिए जाने की शिकायत की है। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में निर्वाचन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत, समिति संयोजक शांतिलाल लोढ़ा, निर्वाचन समिति सदस्य श्री एस. एस. उप्पल, प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल कोठारी, पेनालिस्ट श्री दुर्गेश केसवानी, श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, श्री ओम शंकर श्रीवास्तव, श्री रवि कोचर शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 26 अप्रैल को जबलपुर के शहीद स्मारक मैदान पर आयोजित सभा प्रस्तावित है। उक्त स्थान पर सभा आयोजित करने हेतु चिन्हित भी किया गया है। जहॉ पूर्व में बडी सभाएं होती आ रही है। शहीद स्मारक मैदान चारों तरफ से खुला हुआ है एवं उचित संख्या में श्रोतागण के बैठने की समुचित व्यवस्था है। आमसभा की परमिशन नहीं दी जा रही है। मुख्य सचिव मप्र शासन द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पर दबाव बनाया जा रहा है। 

जबलपुर लोकसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक तन्खा, मुख्य सचिव मप्र. शासन के मामले में उच्चतम न्यायालय में पैरवी भी करते है, द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है, जो आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है। अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा परमिशन इस आधार पर नहीं दिया जा रहा है कि पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है, जो कि यथोचित नहीं है। तत्काल आवेदन को संज्ञान में लेकर माननीय प्रधानमत्री जी की प्रस्तावित सभा शहीद स्मारक मैदान जबलपुर परमिशन दिए जाने की मांग की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments