JEE, NEET 2020: सितंबर में होने जा रहीं जेईई और नीट परीक्षाओं को स्थगित करने को उठ रही मांग देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक बार फिर अपना रुख साफ किया है। एनटीए ने परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव करने से इनकार कर दिया है। एनटीए ने मंगलवार शाम को ताजा गाइडलाइन्स जारी करते हुए बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी।
एनटीए के नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई और नीट की परीक्षाएं जुलाई में होनी थीं, लेकिन छात्रों के आग्रह की वजह से इन्हें स्थगित कर सितंबर में आयोजित करानेे को तय किया गया था। छात्रों के शैक्षिक सत्र और उनके भविष्य को देखते हुए ये परीक्षाएं अब अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में ही होंगी।