HomeLiveवीडियो : शोकाकुल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां माधवीराजे की चिता...

वीडियो : शोकाकुल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां माधवीराजे की चिता को दी मुखाग्नि पंचतत्व में विलीन हुईं पार्थिव देह

ग्वालियर /केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और सिंधिया राजवंश की राजमाता माधवीराजे सिंधिया की पार्थिव देह आज पंचतत्व में विलीन हो गई इससे पूर्व उनकी अंतिम यात्रा जयविलास से थीम रोड स्थित सिंधिया राजवंश की छतरी पहुंची यहां विशेष रूप से सजाए गए चबूतरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेहद भावुक और शोकाकुल माहौल में अपनी मां को मुखाग्नि दी।

 

वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करें
इससे पूर्व आज प्रातः माधवी राजे की पार्थिव देह को दिल्ली से ग्वालियर लाया गया और अंतिम दर्शनों के लिए जयविलास परिसर में रखा गया।
यहां बड़ी संख्या में ग्वालियर अंचल से पहुंचे लोगों ने उनकी देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर दर्शन किए।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बीजेपी नेता सुरेश पचौरी प्रहलाद पटेल कैलाश विजयवर्गीय सहित अनेक राजनीतिज्ञों और नेपाल, बड़ौदा,कश्मीर आदि राज परिवारों से जुड़े विशिष्ट लोगों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

 

इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माधवी राजे के निधन पर मिली संवेदनाओं और संदेशों के लिए लोगों का धन्यवाद किया है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर लिखा, “मेरी पूज्यनीय माताजी के स्वर्गवास पर प्राप्त आप सबकी संवेदनाओं और संदेशों के लिए धन्यवाद. दुख की इस घड़ी में आप सबके समर्थन और साथ से मुझे बल मिला है, जिसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगा. एक बार फिर आप सब का हृदय तल से धन्यवाद.”

 

 

बता दें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार (15 मई) की सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर थीं. उनका पिछले तीन महीने से एम्स में इलाज चल रहा था. वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं.

Live: शोकाकुल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां माधवीराजे की चिता को दी मुखाग्नि पंचतत्व में विलीन हुईं पार्थिव देह

Live: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया की  माताजी   माधवी राजे सिंधिया  की पार्थिव देह के दर्शन कर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर गहन शोक व्यक्त किया

Live: अंत्येष्ठि स्थल अम्मा महाराज की छतरी पर पति स्व माधव राव सिंधिया की समाधि से कुछ कदम दूर निर्मित चिता स्थल के चबूतरे को पुष्पों के साथ गोबर से लीपा गया है, डेढ़ क्विंटल से अधिक चंदन की लकड़ी के साथ माधवीराजे सिंधिया के पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया देंगें अपनी मां को मुखाग्नि,निकट रिश्तेदार सहित बड़ी संख्या में शोकमग्न शुभचिंतक व VIP मौजूद

 

Live: जयविलास पैलेस से छतरी मुक्तिधाम रवाना हुई माधवीराजे की अंतिम यात्रा,रास्ते में शोकाकुल लोग कर रहे हैं पुष्पांजलि अर्पित

Live: माधवीराजे सिंधिया को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुँचे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रहलाद पटेल, बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल।

Live: जयविलास में दर्शनार्थ रखी गई माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह ,शोकाकुल परिवारजन समीप उपस्थित ,तेज गर्मी के बावजूद अंचलवासी करने पहुंच रहे हैं लोग

 

ग्वालियर /केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और सिंधिया राजघराने की राजमाता  माधवी राजे की मौत से र. दिल्ली एम्स में निधन के बाद माधवी राजे के पार्थिव शरीर को आज गुरुवार को अंतिम संस्कार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया गया , जहां उनकी पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा। गया है जहां Gwalior  अंचल वासी उनके दर्शन कर रहे हैं दोपहर बाद उनकी अंतिम यात्रा जयविलास से थीम रोड स्थित छतरी पहुंचेंगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माधवी राजे के निधन पर मिली संवेदनाओं और संदेशों के लिए लोगों का धन्यवाद किया है.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर लिखा, “मेरी पूज्यनीय माताजी के स्वर्गवास पर प्राप्त आप सबकी संवेदनाओं और संदेशों के लिए धन्यवाद. दुख की इस घड़ी में आप सबके समर्थन और साथ से मुझे बल मिला है, जिसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगा. एक बार फिर आप सब का हृदय तल से धन्यवाद.”

बता दें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार (15 मई) की सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर थीं. उनका पिछले तीन महीने से एम्स में इलाज चल रहा था. वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments