HomeLiveLive: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP की जोरदार जीत, तीनों...

Live: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP की जोरदार जीत, तीनों राज्यों में बहुमत, कांग्रेस मुकाबले से बाहर

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना (Assembly Elections Results)  में वोटों की गिनती जारी है. चारों राज्यों की तस्वीर भी साफ होने लगी है. मध्य प्रदेश में बीजेपी दो तिहाई बहुमत और राजस्थान में भी बहुमत के आंकड़े के पार है, जबकि छत्तीसगढ़ में बढ़त लेने के बाद कांग्रेस फिर अधर में फंसती नज़र आ रही है. छत्तीसगढ़ में रुझानों में बीजेपी के आंकड़े को पार गई है. बेशक, तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाती नज़र आ रही है. शाम 5:41 बजे चार राज्यों के रुझानों के मुताबिक- राजस्थान में बीजेपी 113 कांग्रेस 72 सीटों पर और बीएसपी 2 और अन्य 1 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी 167 और कांग्रेस 62 सीटों पर आगे चल रही है. छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी 55 और कांग्रेस 34  सीटों पर आगे चल रही है. तेलंगाना में कांग्रेस+ 67,  बीआरएस-38, बीजेपी+ 10 और एआईएमआईएम- 4 और अन्य 0 सीट पर आगे चल रहे हैं.

मध्य प्रदेश की 230 (बहुमत का आंकड़ा 116), राजस्थान की 200 में 199 (बहुमत का आंकड़ा 100), छत्तीसगढ़ की 90 सीटें (बहुमत का आंकड़ा 46) और तेलंगाना की 119 सीटों (बहुमत का आंकड़ा 60) पर फैसला आ रहा है. मिज़ोरम की गिनती सोमवार पर टाल दी गई है. राजस्‍थान, छत्तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, वहीं तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा मुकाबले में है.

Live 3.17 केंद्रीय मंत्री कुलस्ते पीछे; मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कमल पटेल भी पिछड़े

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और दतिया से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं। उज्जैन दक्षिण सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव लगातार पिछड़ने के बाद अब आगे हो गए हैं। वहीं हरदा से मंत्री कमल पटेल पीछे हो गए हैं। मंडला जिले की निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी पीछे चल रहे हैं। दिमनी सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आगे चल रहे हैं। नरसिंहपुर से प्रह्लाद सिंह पटेल आगे हैं। इंदौर-1 सीट से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय भी बढ़त बनाए हैं।

Live 2.49 दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर 24 हजार से अधिक वोटों की निर्णायक बढ़त पर

लाइव2.47  मुख्यमंत्री शिवराज बुधनी  से 50 हजार  वोटों से जीत
Live 1.26 दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर ने 2782 मतों की बढ़त बनाई
Live 12.33 ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर कहा दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का में तहे दिल से स्वागत करता हूं कांग्रेस के लोग  कल लड्डू खरीद रहे थे हम लोग चुप चाप अपना काम कर रहे थे जनता ने आज जवाब दे दिया है
Live 12.30  केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से पीछे
Live 12.13 काला पीपल सीट से कांग्रेस के कृणाल चौधरी हस्ते बीजेपी के चंद्रवंशी ने हराया
Live 12.1 : दिग्विजय सिंह के पुत्र और
भाई दोनों पीछे,दतिया से बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा भी पीछे
Live 11: ग्वालियर पहला राउंड ग्वालियर से प्रद्युमन सिंहतोमर2613नारायण सिंह 433 इमारती 1134 भारत सिंह 465 माया सिंह 1000 से आगे
Live 10.6 मुरैना ज़िला दिमनी विधान सभा भाजपा के नरेद्र सिंह तोमर 1900 मतो से आगे बीएसपी के बलबीर दंडोतिया से मुकाबला
Live 11.45 मध्यप्रदेश के भोपाल भाजपा मुख्यालय में हर्षोल्लास का माहौल
Live 9.53  : रुझानों के बाद शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनने को तैयार है
Live 9.23 : मध्य प्रदेश में बड़ा उलटफेर, शुरआती दौर के रुझानों में बीजेपी बहुमत की ओर, बुधनी में सीएम शिवराज आगे
Live 9.16  : मध्यप्रदेश में बीजेपी को प्रारंभिक बढ़त 118 सीटों पर आगे
लाइव 8.00 चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना प्रारंभ एक घंटे में मिलने लगेंगे रुझान
Live 6.24 डाक मतपत्र का बक्शा कड़ी सुरक्षा में लाया गया एमएलबी
 मतगणना स्थल एमएलबी कॉलेज में बढ़ी गहमा गहमी बैलेट पोस्टल के बॉक्स की गणना शुरु होगी थोड़ी देर बाद इससे पूर्व
कलेक्ट्रेट स्थित कोषालय के मालखाने से बैलेट पोस्टल के बॉक्स देर रात निकाले गए थे उन्हें एमएलबी कालेज भेजा गया।
इस दौरान दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इन्हें रात्रि को कड़ी निगरानी में एमएलबी ले जाया गया था इस दौरान
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  बैलेट पोस्टल ले जाने वाले कंटेनर के पीछे गाड़ी से निगारानी की।

Live 10.36 ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह  3 दिसंबर को प्रातः 6 बजे ही मतगणना स्थल पहुंचेंगे

Live 10.22 कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना 

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए रविवार 3 दिसंबर को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे से सभी 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित किये गये मतगणना केन्द्रों में प्रारंभ होगी। सभी मतगणना केन्द्रों में मतगणना के राउन्डवार परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे। सर्वप्रथम सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक उम्मीदवार को मिले डाक मतों की घोषणा की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने सभी 52 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना केन्द्र में एम्बुलेंस एवं मेडिकल स्टॉफ सहित उपचार की सुविधाएँ भी अनिवार्यरूप से रखने के निर्देश दिये हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments