विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया,भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने 240 रन का लक्ष्य दिया था प्रारंभिक 3 झटकों के बावजूद ट्रेविस हेड के शानदार शतक के सहारे आस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी कर भारत को विजेता बनने से रोक दिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में। 240 रन बनाए थे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल (66) ने बनाए। उनके अलावा विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली। वहीं, रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए।
Live : ट्रेविस हेड का शानदार शतक ,आस्ट्रेलिया जीत की ओर अग्रसर 37 ओवर में 203 पूरे ,241 का है लक्ष्य
Live : ट्रेविस हेड का शानदार शतक ,आस्ट्रेलिया जीत की ओर अग्रसर
Live : आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 117 बॉल में 73 रन चाहिए 7 विकेट शेष
Live: आस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 60 रन बनाए
Live: मोहम्मद शमी ने 8 ओवर मेडिन किया
Live : भारत के 240 के जवाब में आस्ट्रेलिया 3 विकेट खोकर दबाव में 7 ओवर में 47 रन बने
Live : जड़ेजा के रूप में 36 वे ओवर में 178 पर भारत का पांचवा विकेट चलता
Live : विराट कोहली के रूप में भारत का चौथा विकेट चलता
Live : विराट का अर्धशतक, भारत 3 पर 142
Live : भारत ने 16वें ओवर में 3 विकेट पर पूरे किए 100 रन 6.31 का रन रेट
Live : दसवें ओवर में रोहित 47 पर आउट भारत 92 पर दो
Live : सातवें ओवर में विराट के लगातार तीन चौके भारत ने प्री किए 50 रन
Live : चौथे ओवर में शुभमन गिल के रूप में पहला झटका 30 पर एक
Live: भारत ने 3 ओवर में रोहित ने जड़ा मैच का पहला छक्का अगली गेंद पर चौका झूम उठे समर्थक
Live दूसरे ओवर में रोहित के लगातार दो चौकों के बाद आस्ट्रेलिया सकते में
Live: पहले ओवर में 3 रन बने
Live : भारत आस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप का मैच शुरू ,भारत कर रहा है पहले बल्लेबाजी ओपनिंग जोड़ी रोहित और शुभमन गिल मैदान पर
Live: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत के लाखों लोगों का नीला समुद्र उमड़ा , प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद
Live: सूर्य किरण एअर शो ने मैदान के ऊपर आकाश में बांधा शाम
Live: भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं
Live: आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बोलिंग करने का निर्णय लिया
जिस पल का सबको इंतजार था, वो आखिर आ ही गया है. चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया की खिताबी भिडंत पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हो रही है. फाइनल मैच को देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 30 हजार दर्शकों की है. जो पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ नजर आने वाला है.विशेष बात यह है कि मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी सहित आस्ट्रेलिया और भारत के कई दिग्गज के अलावा कई नामचीन हस्तियां उपस्थित हैं।
2 बजे फेंकी जाएगी पहली गेंद
दोनों ही टीमें स्टेडियम में पहुंच गई हैं और दोपहर डेढ़ बजे टॉस होगा और ठीक 2 बजे से मैच शुरू हो जाएगा, यानि पहली गेंद 2 बजे फेंकी जाएगी. मैच शुरू होने से पहले पहले भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम के प्लेन अलग-अलग फॉर्मेशन बनाते हुए स्टेडियम के ऊपर एयर सैल्यूट देंगे. सूर्यकिरण विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे और वर्टिकल फॉर्मेशन में एयर सैल्यूट देते हुए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर से गुजरेंगे. ‘न्यू इंडिया’ को ट्रिब्यूट देने वाले इस एयर शो के साथ म्यूजिक का कॉम्बिनेशन भी होगा.