HomeBreakingडॉ मोहन यादव बने मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री, राजेंद्र शुक्ला और जगबीर...

डॉ मोहन यादव बने मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री, राजेंद्र शुक्ला और जगबीर देवड़ा डिप्टी सीएम, नरेंद्र सिंह तोमर विधान सभा अध्यक्ष होंगे

राजेंद्र शुक्ला और जगबीर देवड़ा डिप्टी सीएम होंगे. इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर विधान सभा अध्यक्ष होंगे

भोपाल / मधयप्रदेश के मुख्यमंत्री चयन को लेकर पीएम मोदी ने एकबार फिर सबको चौंका दिया है । विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण से चुनकर आए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को मुख्यमंत्री घोषित किया गया है । वे यादव जाति का प्रतिनिधित्व करते हैं और विद्यार्थी परिषद से उन्होंने छात्र राजनीति प्रारंभ करते हुए भाजपा में प्रवेश किया था।

राजेंद्र शुक्ला और जगबीर देवड़ा होंगे डिप्टी सीएम

उधर मुख्यमंत्री के साथ ही पार्टी ने सीएम के साथ डिप्टी सीएम के नाम का भी एलान किया है. राजेंद्र शुक्ला और जगबीर देवड़ा डिप्टी सीएम होंगे. इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर विधान सभा अध्यक्ष होंगे.

इससे पूर्व मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा इसका निर्णय करने दिल्ली से पहुंचे तीन पर्यवेक्षक भोपाल बीजेपी कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक में चर्चा की इसके बाद विधायक दल की बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री का नाम घोषित कर दिया गया।

मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान हुआ था और तीन दिसंबर को विधानसभा चुनावों के नतीजे आए थे। भाजपा ने 230 सीटों वाली विधानसभा में 163 सीटों के साथ बम्पर बहुमत हासिल किया है। कांग्रेस को 66 और अन्य को एक सीट से संतोष करना पड़ा। मुख्यमंत्री  कौन होगा यह चयन करने केंद्र ने  मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को  पर्यवेक्षक के रूप में भोपाल भेजा थे जिनोहोन आज मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया।

एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने काफी संघर्ष के बाद राजनीति में मुकाम हासिल किया है. छात्र राजनीति से करियर की शुरुआत करने वाले मोहन यादव बीजेपी के स्थापित नेता हैं. उज्जैन संभाग के बड़े नेताओं में उनकी गिनती होती है.

मोहन यादव 2 जुलाई 2020 को शिवराज सिंह चौहान सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे. उनको उच्च शिक्षा मंत्री का कामकाज सौंपा गया था. यादव की छवि हिंदुवादी नेता की रही है. 25 मार्च 1965 को उज्जैन में जन्मे मोहन यादव ने विक्रम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

हाल के 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मोहन यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार चेतन प्रेमनारायण यादव के खिलाफ 12,941 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी और उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से एक बार फ‍िर विधायक चुने गए. इस जीत ने विधायक के रूप में उनका लगातार तीसरा कार्यकाल तय किया, जिसमें उन्हें 95,699 वोट मिले

उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र, जो मालवा उत्तर क्षेत्र का हिस्सा है और उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2003 से यहभाजपा के लिए एक गढ़ रहा है.

मनोनीत सीएम मोहन यादव ने कहा, “मैं पार्टी का एक छोटा कार्यकर्ता हूं. मैं आप सभी को, प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. आपके प्यार और समर्थन से मैं अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश करूंगा.”

व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम : मोहन यादवजन्म की तारीख: 25 मार्च 1965जन्म स्थान: उज्जैन, मध्यप्रदेशपिता का नाम: पूनमचंद यादवमां का नाम: लीलाबाई यादवजीवनसाथी का नाम : सीमा यादवशिक्षा: एमबीए, पीएचडी

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments