आज होने वाले मतदान में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा.
भोपाल| लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 6 मई, सोमवार को 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान होना है। जिसमे मध्य प्रदेश की 7 सीटें भी शामिल हैं| टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा| 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी सात सीटों पर भाजपा ने कब्ज़ा जमाया था| लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अब हालात भी बदले हैं और बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है| दोनों ही दल अंतिम समय तक पूरी ताकत झोंक चुके हैं, अब मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेगा| इस बार भाजपा ने सात में पांच सीटों पर मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है|
आज होने वाले मतदान में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा.