प्रवीण दुबे
मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ले ली। समारोह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी डिप्टी CM के रूप में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल मंगूभाई पटेल उनको शपथ ग्रहण कराई। फिलहाल, कोई और विधायक ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली।
शपथ ग्रहण करने से पूर्व दीनदयाल जी को किया माल्यार्पण
माना जा रहा है की 16 दिसंबर से खर मास शुरू होने से पहले मंत्रिमंडल का गठन कर दिया जाएगा ऐसा इसलिए क्योंकि खर मास में शुभ कार्य प्रारंभ नहीं किए जाते
माना जा रहा है कि भाजपा मध्य प्रदेश में 30 से 35 मंत्री बना सकती है. इनमें ज्यादातर नए चेहरों को मौका मिल सकता है. दरअसल, मुख्यमंत्री के शपथ लेने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा की यह सरकार नए कलेवर के साथ आएगी. माना जा रहा है कि दिग्गजों के साथ-साढ़ कई नए चेहरों भाजपा मौका दे सकती है. कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री?
मंत्री बनने वालों में सबसे बड़ा नाम कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल का है. इनके अलावा, राजेंद्र शुक्ला, रीति पाठक, अजय विश्नोई, राकेश सिंह, संपतिया उइके, एंदलसिंह कंसाना, प्रद्युम्न सिंह तोमर, पन्नालाल शाक्य, भूपेंद्र सिंह, गोविंद राजपूत, हरीशकंर खटीक, ललिता यादव, धर्मेंद्र लोधी, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, दिव्यराज सिंह, तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, मनीषा सिंह, बिसाहूलाल सिंह, संजय पाठक, जगदीश देवड़ा, चेतन कश्यप, योगेश पंडाग्रे, रमेश मेंदोला, प्रभुराम चौधरी, नारायण सिंह पंवार, अरुण भीमावद, राजेश सोनकर, हरदीप डंग, आशीष शर्मा, विजय शाह, अर्चना चिटनीस और निर्मला भूरिया का नाम चल रहा है.