मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने PMC बैंक घोटाला मामले में इसके एक निदेशक रंजीत सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. वह बीजेपी के पूर्व विधायक सरदार तारा सिंह के बेटे हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक ईओडब्ल्यू कार्यालय में शाम को रंजीत को हिरासत में लिया गया. दरअसल, जांचकर्ताओं ने पाया कि रियल्टी ग्रुप HDIL को दिये गये ऋण पर उनके जवाब असंतोषजनक और विश्वास करने योग्य नहीं हैं.
HDIL यह रकम चुका पाने में नाकाम रहा था. उन्होंने बताया कि बैंक का एक निदेशक होने के अलावा रंजीत बैंक की ऋण वसूली कमेटी के सदस्य भी हैं. उल्लेखनीय है कि कथित तौर पर 4355 करोड़ रूपये इस घोटाले के सिलसिले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.