Homeदेशइंडी गटबंधन में शामिल सीपीआई एम ने वायनाड में राहुल के खिलाफ...

इंडी गटबंधन में शामिल सीपीआई एम ने वायनाड में राहुल के खिलाफ उम्मीदवार उतारा

केरल की वायनाड सीट से लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने अपना उम्मीदवार उतारने का एलान किया है.

लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी की घटक सीपीएम की नेता वृंदा करात ने कहा है कि सीपीआई(एम) ने यहां एनी राजा को उम्मीदवार बनाने का एलान किया है.

सीपीआई (एम) इंडिया गठबंधन का हिस्सा है.

वृंदा करात ने कहा, ”एनी राजा लेफ्ट डेमोक्रिटक फ्रंट की उम्मीदवार होंगी. उन्होंने ‘महिला अंदोलन’ में अहम भूमिका निभाई है. राहुल गांधी और कांग्रेस को सोचने की जरूरत है. वो कहते हैं कि उनकी लड़ाई बीजेपी से है. लेकिन केरल में आकर आप लेफ्ट पार्टियों से लड़ रहे हैं. ऐसा करके आप क्या संदेश देना चाहते हैं. इसलिए उनके (कांग्रेस) उम्मीदवार को यहां से चुनाव लड़ने के फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.”

राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सीपीआई के कैंडिडेट को हराकर चुनाव जीता था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments