Homeप्रमुख खबरेंकेरल में बढ़ रहे हैं कोविड जेएन.1 वेरिएंट के मामले 4 की...

केरल में बढ़ रहे हैं कोविड जेएन.1 वेरिएंट के मामले 4 की मौत

केरल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो राज्य में बढ़ रहे कोविड के केस को लेकर घबराएं नहीं.

राज्य में कोविड-19 के जेएन.1 वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं. चीन और अमेरिका में भी इस वेरिएंट का संक्रमण पाया गया है.

केरल में अभी कोविड-19 के 1,324 एक्टिव केस हैं. शनिवार को संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है.

अधिकारियों का कहना है कि चूंकि राज्य में टेस्टिंग रेट ज्यादा है इसलिए संक्रमण सामने आ रहा है. हालांकि ये नहीं पता चल पा रहा है कि जेएन.1 वेरिएंट के कितने मामले हैं क्योंकि बहुत कम सैंपल ऐसे हैं जिनकी जिनोम सीक्वेंसिंग की जाती है और यही तरीका है जिससे नए वेरिएंट के बारे में पता चल सकता है.

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का कहना है कि आम लोगों को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है औऱ हालात काबू में हैं.

अधिकारियों ने कहा कि जेएन.1 सब-वेरिएंट का संक्रमण इस महीने की शुरुआत में केरल में सामने आया.

ये संक्रमण 79 साल की बुजुर्ग महिला में पाया गया जिन्हें हल्का इंफ़्लुएंज़ा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments