बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि “पुलिस और शाहजहां शेख के बीच डील हो गई है कि उन्हें पुलिस की हिरासत में पांच सितारा होटल की सुविधा दी जाएगी.”
कोलकाता/पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरुवार को संदेशखाली महिला यौन उत्पीड़न के आरोपीटी एमसी नेता शाहजहां शेख़ को गिरफ़्तार कर लिया.
उन पर 24 उत्तर परगना के संदेशखाली गांव की महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने और गांव वालों की ज़मीन हड़पने का आरोप है.
शेख़ को उत्तर 24 परगना ज़िले के मिनांखा से गिरफ़्तार किया गया.
मिनांखा थाने के एक पुलिस अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर मीडिया से गिरफ़्तारी की पुष्टि की है.
इस गिरफ़्तारी की पुष्टि समाचार एजेंसी पीटीआई ने भी की है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाहजहां शेख़ को बशीरहाट अदालत में ले जाया गया है. जहां उनकी पेशी होगी.
इसी हफ़्ते कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा था कि पश्चिम बंगाल पुलिस शाहजहां शेख़ को गिरफ़्तार करे. इससे पहले तक टीएमसी की दलील थी कि कोर्ट के पुराने आदेशों के कारण उसके हाथ बंधे हुए हैं और वो शेख़ की गिरफ़्तारी नहीं कर पा रही है.
लेकिन अदालत के इस निर्देश के बाद टीएमसी ने कहा था कि सात दिन के अंदर शाहजहां शेख़ की गिरफ़्तारी हो जाएगी.
वहीं राज्य में बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि “पुलिस और शाहजहां शेख के बीच डील हो गई है कि उन्हें पुलिस की हिरासत में पांच सितारा होटल की सुविधा दी जाएगी.”
उन्होंने बीती रात एक्स पर लिखा- “ शाहजहां शेख कल रात 12 बजे से ममता पुलिस की सुरक्षित हिरासत में है. ममता बनर्जी की पुलिस और उनके बीच एक समझौता हुआ है कि पुलिस और न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान उनकी उचित देखभाल की जाएगी. जेल में रहने के दौरान उन्हें पांच सितारा होटल की सुविधाएं दी जाएंगी और एक मोबाइल फोन तक मुहैया कराया जाएगा.”
“यहां तक कि वुडबर्न अस्पताल में एक बिस्तर भी उसके लिए तैयार रखा जाएगा ताकि वह अगर वहां कुछ समय रहना चाहें तो रहें.”