नई दिल्ली: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में बैठक खत्म हो गई है. आज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह और मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के साथ बैठक की थी. माना जा रहा है कि इस बैठक में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अयोध्या जमीन विवाद पर फैसले से पहले सुरक्षा और सरकारी महकमों की तैयारियों के बारे में जानकारी ली है. बैठक खत्म होने के बाद अब शाम 4.30 बजे आलाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस कमिश्नर ऑफिस में होगी.
बता दें कि ऐसी संभावना है कि सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले पर अपना फैसला 17 नवंबर से पहले सुना सकता है. 17 नवंबर को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इनके बादएस. ए बोबडे अगले चीफ जस्टिस होंगे.