HomeBreakingदिल्ली में मुख्यमंत्री शिवराज की पीएम मोदी से मुलाकात , मध्य प्रदेश...

दिल्ली में मुख्यमंत्री शिवराज की पीएम मोदी से मुलाकात , मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति से अवगत करवाया

नई दिल्ली /प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम शिवराज सिंह चौहान की मिलने पहुंचे, इस दौरान दोनों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने मध्य प्रदेश में तीसरी लहर से निपटने से चल रहे उपायों पर चर्चा की। इसी के साथ प्रदेश में वैक्सीनेशन को गति देने पर बात हुई। मध्य प्रदेश में 21 जून से टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री से कर्ज जीडीपी 5.5 फीसदी करने का आग्रह किया। पीएम ने मध्य प्रदेश में किसानों से मूंग की खरीदी को लेकर भी अनुमति दी है। सीएम शिवराज ने कहा कि दिसंबर तक हम मध्य प्रदेश की 70 प्रतिशत आबादी को हम पूरे टीके लगवा दें, यहीं हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों सदानंद गौड़ा और पीयूष गोयल से भी मुलाकात करेंगे। प्रदेश की आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए केंद्रीय मंत्रियों से आग्रह किया जाएगा।

 इससे पूर्व आज प्रातः मुख्यमंत्री ने अपने रोज के संकल्प को पूरा करते हुए मध्यांचल विश्रान्ति गृह में वृक्षारोपण किया मुख्यमंत्री मंगलवार देर शाम दिल्ली पहुंच गए थे। वे प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद राज्य के विषयों को लेकर रेलवे एवं खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गाेयल व शाम 4 बजे केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा से भी मुलाकात करेंगे।

भोपाल से रवाना होने से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा था- भारत की गरीब जनता का कल्याण PM नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से सामाजिक सुरक्षा का एक ऐसा मजबूत कवच बनाया गया है, जो गरीबों के लिए वित्तीय स्वतंत्रता के नए रास्ते खोलता है।

सीएम ने कहा कि PM जीवन ज्योति बीमा योजना का कवरेज साल 2019 में 5.92 करोड़ से लगभग दोगुना होकर 2 साल के भीतर 10.27 करोड़ तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री से शिवराज की 6 महीने बाद हो रही है। इससे पहले 1 दिसंबर को मुलाकात हुई थी। जिसमें उन्होंने प्रदेश में चल रही प्रमुख योजनाओं की प्रगति के साथ 8 माह में प्रदेश की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से प्रधानमंत्री को जानकारी दी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments